ETV Bharat / bharat

मैं सीएम रहूं या नहीं, नई सरकार में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड : सीएम धामी - Uttarakhand Election Results

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाएगी. यह यूसीसी सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो.

uttarakhand cm dhami
पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 7:42 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. भाजपा एक बार फिर उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में चुनावी नतीजों को देखते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले उनकी पार्टी ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. वहीं, इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही सबसे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) लागू किया जाएगा.

बता दें, सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. हालांकि, भाजपा ने प्रदेश में सरकार गठन के लिए बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. भाजपा की जीत स्पष्ट होने के बाद सीएम धामी मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी मिथक टूट रहे हैं और नए इतिहास बन रहे हैं.

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में हमने यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में जो कहा है, उसके लिए हम उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे. वो कमेटी इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाएगी. सीएम धामी ने कहा, 'मैं भले सीएम रहूं या न रहूं, लेकिन प्रदेश में सरकार गठन के साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करके तत्काल इसे लागू किया जाएगा. यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी के लिए समान होगा.'

सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले सीएम धामी ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात कही थी.

यूनिफॉर्म सिविल कोड
समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का अर्थ होता है कि भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होना. चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो. समान नागरिक संहिता में शादी, तलाक और जमीन जायजाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होता है. यूनियन सिविल कोड का अर्थ एक निष्पक्ष कानून है, जिसका किसी धर्म से कोई ताल्लुक नहीं है.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Election Results 2022: सीएम धामी खटीमा से हारे, अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. भाजपा एक बार फिर उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में चुनावी नतीजों को देखते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले उनकी पार्टी ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. वहीं, इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही सबसे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) लागू किया जाएगा.

बता दें, सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. हालांकि, भाजपा ने प्रदेश में सरकार गठन के लिए बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. भाजपा की जीत स्पष्ट होने के बाद सीएम धामी मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी मिथक टूट रहे हैं और नए इतिहास बन रहे हैं.

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में हमने यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में जो कहा है, उसके लिए हम उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे. वो कमेटी इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाएगी. सीएम धामी ने कहा, 'मैं भले सीएम रहूं या न रहूं, लेकिन प्रदेश में सरकार गठन के साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करके तत्काल इसे लागू किया जाएगा. यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी के लिए समान होगा.'

सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले सीएम धामी ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात कही थी.

यूनिफॉर्म सिविल कोड
समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का अर्थ होता है कि भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होना. चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो. समान नागरिक संहिता में शादी, तलाक और जमीन जायजाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होता है. यूनियन सिविल कोड का अर्थ एक निष्पक्ष कानून है, जिसका किसी धर्म से कोई ताल्लुक नहीं है.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Election Results 2022: सीएम धामी खटीमा से हारे, अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

Last Updated : Mar 10, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.