पुडुचेरी: तमिलनाडु में पुडुचेरी के यानम में कुछ लोगों ने गांजे के नशे में एक गाय के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पीड़ित गाय की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात यानम में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नारियल के बागान में हुई.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने गाय के चारों पैरों और गर्दन को रस्सी से बांध दिया और इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. यह गाय पोगाकु ईश्वर राव नाम के एक किसान की थी. पुलिस को जांच के दौरान मौके से गांजा धूम्रपान के संकेत मिले हैं. गुरुवार सुबह नारियल के बागान में गए ईश्वर राव ने अपनी गाय को मृत पाया, जिसके बाद उसने यानम पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें: Rape in agra: दबंगों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
उन्होंने पुलिस से पेट्रोलिंग बढ़ाने की अपील की ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. पुडुचेरी के पशु चिकित्सा अधिकारी कादिरेसन ने कहा कि गाय की मौत दम घुटने से हुई होगी. किसी जानवर के साथ यौन उत्पीड़न करना कानून के तहत एक गंभीर अपराध है.