कोलार : कर्नाटक के कोलार (Kolar of Karnataka) में करौली जैसी हिंसा की खबरें आ रही हैं. यहां पर श्रीराम शोभा यात्रा (Sri Ram Shobhayatra) पर पथराव के बाद हालात बिगड़ गए. जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोलार जिले के मुलबागिलु कस्बे (Mulabagilu town of Kolar Dist) में शुक्रवार को 'श्री राम शोभायात्रा' पर अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर पथराव (stone pelting incident) किया. जिसके बाद कोलार जिला प्रशासन ने शनिवार को मुलबगल शहर में तीन दिनों के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी. जिला प्रशासन ने कहा कि पथराव की घटना के बाद से कस्बे में तनाव व्याप्त है. और अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
पढ़ें : महिलाओं पर विवादित टिप्पणी : FIR दर्ज होने के बाद महंत ने मांगी माफी
शुक्रवार की रात जब शोभा यात्रा निकाली जा रही थी तो बदमाशों ने श्रद्धालुओं पर पथराव कर दिया. उन्होंने कारों, दुकानों और वाहन सवारों पर भी हमला किया और एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी. इसके अलावा, बिजली की लाइनें खारब कर दी. जिससे तनाव पैदा हुआ और चिंताएं पैदा हुईं. हालांकि, पुलिस विभाग ने स्थिति पर लगाम लगाई और हिंसा में शामिल भीड़ को खदेड़ दिया. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में छह आरोपियों को हिरासत में ले कर हिंसा के संबंध में जांच की जा रही है.
पढ़ें : रीवा रेप केस: महंत का साथ देने वाले आरोपियों को कोर्ट का झटका
सेंट्रल आईजीपी चंद्रशेखर शहर में पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) (Karnataka State Reserve Police (KSRP)) की दो प्लाटून, जिला सशस्त्र रिजर्व (डीएआर) District Armed Reserve (DAR) की छह प्लाटून को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुलबगल शहर में तैनात किया गया है. कोलार के एसपी (SP Kolar) देवराज ने बताया कि कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है. कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ 4-6 आरोपी हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.