ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने की गोलीबारी

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:46 PM IST

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या करने की कोशिश की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Firing on policeman in Jammu and Kashmir
जम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मी पर गोलीबारी

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या करने की कोशिश की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने बटमालू इलाके में एसडी कॉलोनी में कांस्टेबल मुनीर मेराज के आवास के पास उन पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि हमले में वह बाल-बाल बच गए. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका था, जिससे चार लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि हमले में घायल होने वालों में एक पुलिसकर्मी और दो महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अपराह्न साढ़े तीन बजे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फटा. घायलों की पहचान मोहम्मद शफी, उसकी पत्नी तनवीरा, एक अन्य महिला अस्मत और पुलिस निरीक्षक तनवीर हुसैन के रूप में की गई है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि श्रीनगर के व्यस्त हरी सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में हुए ग्रेनेड हमले में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, तीन जवान घायल

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या करने की कोशिश की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने बटमालू इलाके में एसडी कॉलोनी में कांस्टेबल मुनीर मेराज के आवास के पास उन पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि हमले में वह बाल-बाल बच गए. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका था, जिससे चार लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि हमले में घायल होने वालों में एक पुलिसकर्मी और दो महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अपराह्न साढ़े तीन बजे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फटा. घायलों की पहचान मोहम्मद शफी, उसकी पत्नी तनवीरा, एक अन्य महिला अस्मत और पुलिस निरीक्षक तनवीर हुसैन के रूप में की गई है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि श्रीनगर के व्यस्त हरी सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में हुए ग्रेनेड हमले में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, तीन जवान घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.