ETV Bharat / bharat

अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन ने कब्रिस्तान ट्रस्ट को दी धमकी - टाइगर मेमन ने कब्रिस्तान ट्रस्ट को दी धमकी

याकूब के कब्र को सजाने के मामले में एक नया मोड़ आया है. कब्रिस्तान ट्रस्ट के एक पूर्व सदस्य ने मीडिया को बताया कि उसे कई बार याकूब के भाई टाइगर मेमन की ओर से कब्र को सजाने की धमकी मिली थी कि टाइगर मेमन ने ऐसा नहीं करने पर ट्रस्ट से निकलवा देने की भी धमकी दी थी.

अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन ने कब्रिस्तान ट्रस्ट को दी धमकी
अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन ने कब्रिस्तान ट्रस्ट को दी धमकी
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 2:17 PM IST

मुंबई: याकूब के कब्र को सजाने के मामले में एक नया मोड़ आया है. कब्रिस्तान ट्रस्ट के एक पूर्व सदस्य ने मीडिया को बताया कि उसे कई बार याकूब के भाई टाइगर मेमन की ओर से कब्र को सजाने की धमकी मिली थी कि टाइगर मेमन ने ऐसा नहीं करने पर ट्रस्ट से निकलवा देने की भी धमकी दी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर मेमन ने पूर्व ट्रस्टी से याकूब मेमन की कब्र की जगह को उसके नाम किया जाये. अगर ऐसा नहीं करने पर इसके बुरे परिणाम भुगतने की भी धमकी दी गई थी.

पढ़ें: मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन की कब्र पर विवाद, हटाई गई लाइटिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस व्यक्ति को धमकी मिली थी उनका नाम जझील नवरंगे है. उन्होंने इस धमकी की शिकायत मुंबई पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र एटीएस चीफ और बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्यन्यायधीश से की थी. नवरंगे को यह धमकी साल 2020 में आई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवरंगे को धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि याकूब भाई को तो शहादत नसीब हुई है. मगर टाइगर अभी भी जिंदा है तुम लोग बड़ा कब्रिस्तान का काम करके दो वरना टाइगर भाई को तुम दोनों को ठिकाने लगा देंगे.

पढ़ें: बिल्कीस बानो के परिवार ने 11 दोषियों की रिहाई पर हैरानी जताई

धमकी में कहा गया कि तू जानता नहीं टाइगर क्या चीज हैं जो आज तक किसी के हाथ नहीं आया. तुम दोनों को कब गायब कर देंगे पता भी नहीं चलेगा. लो टाइगर भाई से फोन पर बात करो अभी. नवरंगे ने इस बात की शिकायत पुलिस से भी की थी. अपनी कंप्लेंट में नवरंगे ने बताया कि उन्होंने धमकी देने वाले व्यक्ति को गैर कानूनी काम करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने हमें जामा मस्जिद ऑफ बॉम्बे ट्रस्ट में बदनाम करने की धमकी दी. इतना ही नहीं उन्होंने हमारे खिलाफ ट्रस्ट में फर्जी शिकायत भी दर्ज करवाई. जिसमें यह कहा गया कि काम करने की एवज में ट्रस्ट के लोग पैसों की मांग कर रहे हैं.

मुंबई: याकूब के कब्र को सजाने के मामले में एक नया मोड़ आया है. कब्रिस्तान ट्रस्ट के एक पूर्व सदस्य ने मीडिया को बताया कि उसे कई बार याकूब के भाई टाइगर मेमन की ओर से कब्र को सजाने की धमकी मिली थी कि टाइगर मेमन ने ऐसा नहीं करने पर ट्रस्ट से निकलवा देने की भी धमकी दी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर मेमन ने पूर्व ट्रस्टी से याकूब मेमन की कब्र की जगह को उसके नाम किया जाये. अगर ऐसा नहीं करने पर इसके बुरे परिणाम भुगतने की भी धमकी दी गई थी.

पढ़ें: मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन की कब्र पर विवाद, हटाई गई लाइटिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस व्यक्ति को धमकी मिली थी उनका नाम जझील नवरंगे है. उन्होंने इस धमकी की शिकायत मुंबई पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र एटीएस चीफ और बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्यन्यायधीश से की थी. नवरंगे को यह धमकी साल 2020 में आई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवरंगे को धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि याकूब भाई को तो शहादत नसीब हुई है. मगर टाइगर अभी भी जिंदा है तुम लोग बड़ा कब्रिस्तान का काम करके दो वरना टाइगर भाई को तुम दोनों को ठिकाने लगा देंगे.

पढ़ें: बिल्कीस बानो के परिवार ने 11 दोषियों की रिहाई पर हैरानी जताई

धमकी में कहा गया कि तू जानता नहीं टाइगर क्या चीज हैं जो आज तक किसी के हाथ नहीं आया. तुम दोनों को कब गायब कर देंगे पता भी नहीं चलेगा. लो टाइगर भाई से फोन पर बात करो अभी. नवरंगे ने इस बात की शिकायत पुलिस से भी की थी. अपनी कंप्लेंट में नवरंगे ने बताया कि उन्होंने धमकी देने वाले व्यक्ति को गैर कानूनी काम करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने हमें जामा मस्जिद ऑफ बॉम्बे ट्रस्ट में बदनाम करने की धमकी दी. इतना ही नहीं उन्होंने हमारे खिलाफ ट्रस्ट में फर्जी शिकायत भी दर्ज करवाई. जिसमें यह कहा गया कि काम करने की एवज में ट्रस्ट के लोग पैसों की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.