नागपुर: अपहरण, हत्या जैसे गंभीर अपराधों में जेल काट रहा मुंबई का अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली इस साल इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से स्नातक होने के लिए तैयार है. वह नागपुर सेंट्रल जेल में स्नातक पाठ्यक्रम के पांच में से तीन विषयों में पास हुआ है, जबकि दो विषयों में फेल. इग्नू के निदेशक डॉ. पी. स्वरूप ने कहा,दो विषयों में परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह स्नातक हो जाएगा.
शिवसेना पार्षद कमलाकर जमसांडेकर की हत्या के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अरुण गवली को मुंबई जेल में कुछ समय बिताने के बाद नागपुर की सेंट्रल जेल (Nagpur Central Jail) में स्थानांतरित कर दिया गया था. वह 2015 से नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है.
इस अवधि के दौरान गवली की शिक्षा में रुचि के कारण इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाया गया. अरुण गवली ने पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की. तीसरे वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अरुण गवली पांच में से तीन विषयों में सफल हुआ है और दो विषयों में अनुत्तीर्ण है.
पढ़ें- बिस्तर से नहीं उठ पाने वाले मरीजों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान
इग्नू के निदेशक डॉ. पी. स्वरूप ने कहा कि गवली ने बीए पूरा करने के लिए इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था. उसने द स्टडी ऑफ सोसाइटी, सोसाइटी इन इंडिया, फाउंडेशन कोर्स इन ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, फाउंडेशन कोर्स इन हिंदी एंड मराठी जैसे विषयों को चुना था.