ETV Bharat / bharat

तिहाड़ में बंद विकास को मारने के लिए दी गई थी सुपारी, मुंह में छुपा कर लाया था ब्लेड - 150 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने वाले आराेपी पर तिहाड़ में हमला

150 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने वाले आराेपी पर तिहाड़ जेल में सुपारी लेकर दूसरे कैदी ने हमला किया था. जेल प्रशासन की जांच में यह बात सामने आई है. जेल प्रशासन ने पुलिस को हमले की साजिश करने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. अब कैदी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

tihar
tihar
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 5:52 PM IST

नई दिल्ली : तिहाड़ जेल नंबर 3 में बंद विकास ढल को मारने के लिए सुपारी दी गई थी. विकास पर 12 सितंबर को दो कैदियों ने हमला किया था. जेल प्रशासन सूत्राें ने यह खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, उस पर हमले के लिए तिहाड़ जेल के ही दो कैदियों को किसी ने सुपारी दी थी. विकास कथित रूप से 150 करोड़ के वित्तीय फ्रॉड मामले में तिहाड़ जेल में बंद है.

इस मामले में जेल प्रशासन ने पुलिस को हमले की साजिश करने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. सूत्राें की मानें ताे जेल प्रशासन की जांच में यह बात सामने आई. पूछताछ में खुद विकास चोपड़ा ने ये बताया कि जेल के बाहर से दो लोगों ने हमले करवाये. विकास ढल और जेल नम्बर तीन के वार्ड 2 में विकास चोपड़ा और एक अन्य कैदी के साथ बंद था. 12 सितंबर को उस पर विकास चोपड़ा ने हमला कर दिया. बाद में चोपड़ा ने खुद को भी चोट पहुंचाई, जिससे ये लगे कि कैदी आपस में भिड़े हैं. हमला सर्जिकल ब्लेड से किया गया था.

पढ़ेंः तिहाड़ जेल में फिर भिड़े कैदी, मारपीट में तीन कैदी घायल

जेल सूत्रों के अनुसार, हमले के आरोपी के मुंह से ब्लेड मिला था. विकास चोपड़ा 2013 से जेल में बंद है. उस पर डकैती, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. विकास ढल किसी कंपनी में काम करता था. उसी दौरान उस पर कंपनी में फ्रॉड के आरोप लगे. जांच में 150 करोड़ के फ्रॉड की बात सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.

नई दिल्ली : तिहाड़ जेल नंबर 3 में बंद विकास ढल को मारने के लिए सुपारी दी गई थी. विकास पर 12 सितंबर को दो कैदियों ने हमला किया था. जेल प्रशासन सूत्राें ने यह खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, उस पर हमले के लिए तिहाड़ जेल के ही दो कैदियों को किसी ने सुपारी दी थी. विकास कथित रूप से 150 करोड़ के वित्तीय फ्रॉड मामले में तिहाड़ जेल में बंद है.

इस मामले में जेल प्रशासन ने पुलिस को हमले की साजिश करने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. सूत्राें की मानें ताे जेल प्रशासन की जांच में यह बात सामने आई. पूछताछ में खुद विकास चोपड़ा ने ये बताया कि जेल के बाहर से दो लोगों ने हमले करवाये. विकास ढल और जेल नम्बर तीन के वार्ड 2 में विकास चोपड़ा और एक अन्य कैदी के साथ बंद था. 12 सितंबर को उस पर विकास चोपड़ा ने हमला कर दिया. बाद में चोपड़ा ने खुद को भी चोट पहुंचाई, जिससे ये लगे कि कैदी आपस में भिड़े हैं. हमला सर्जिकल ब्लेड से किया गया था.

पढ़ेंः तिहाड़ जेल में फिर भिड़े कैदी, मारपीट में तीन कैदी घायल

जेल सूत्रों के अनुसार, हमले के आरोपी के मुंह से ब्लेड मिला था. विकास चोपड़ा 2013 से जेल में बंद है. उस पर डकैती, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. विकास ढल किसी कंपनी में काम करता था. उसी दौरान उस पर कंपनी में फ्रॉड के आरोप लगे. जांच में 150 करोड़ के फ्रॉड की बात सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.