ETV Bharat / bharat

अलीपुर गोदाम हादसा: 5 मजदूरों की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम केजरीवाल ने जताया दुख - निर्माणाधीन बिल्डिंग हादसा

दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी मजदूर थे. जबकि, आठ घायलों का उपचार चल रहा है. पांच मजदूरों की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम केजरीवाल ने दुख जताया है.

दिल्ली में हादसा
दिल्ली में हादसा
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार दोपहर एक गोदाम भरभरा कर गिर पड़ा. यहां पर काम कर रहे लगभग 13 मजदूर इसकी चपेट में आ गए. इसमें 5 मजदूरों के मौत होने की सूचना है.

दमकल निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार दोपहर लगभग 1:00 बजे अलीपुर के बकौली गांव में एक गोदाम के गिरने की कॉल मिली थी. चौहान धर्म कांटा के पास मौजूद इस गोदाम पर जब पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची तो वहां मकान के नीचे कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली. दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने मौके पर मलबे को हटाने का काम शुरू किया. उन्हें पता चला कि 20 से ज्यादा लोग इसके नीचे दबे हो सकते हैं. खबर लिखे जाने तक 11 लोगों को दमकल विभाग ने बाहर निकाल लिया था.

दिल्ली में हादसा
ग्राउंड रिपोर्ट

प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह गोदाम लगभग 5000 गज में बना हुआ था. इसमें निर्माण कार्य के दौरान दीवार खड़ी करने का काम चल रहा था. फिलहाल घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हालांकि, बाद में पुलिस पूछताछ में पता चला कि यहां 13 मजदूर काम कर रहे थे. हादसे में इनमें से पांच की मौत हो गई. जबकि, आठ घायल मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है.

पीएम ने जताया दुख
पीएम ने जताया दुख
सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
सूत्रों का कहना है कि यहां पर चल रहा निर्माण पूरी तरीके से अवैध था और निगम द्वारा इस पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए थे. लेकिन इसके बावजूद यहां पर यह निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. DM ऑफिस में स्थानीय लोगों ने दी थी अवैध निर्माण की सूचना

नई दिल्ली: राजधानी के उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार दोपहर एक गोदाम भरभरा कर गिर पड़ा. यहां पर काम कर रहे लगभग 13 मजदूर इसकी चपेट में आ गए. इसमें 5 मजदूरों के मौत होने की सूचना है.

दमकल निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार दोपहर लगभग 1:00 बजे अलीपुर के बकौली गांव में एक गोदाम के गिरने की कॉल मिली थी. चौहान धर्म कांटा के पास मौजूद इस गोदाम पर जब पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची तो वहां मकान के नीचे कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली. दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने मौके पर मलबे को हटाने का काम शुरू किया. उन्हें पता चला कि 20 से ज्यादा लोग इसके नीचे दबे हो सकते हैं. खबर लिखे जाने तक 11 लोगों को दमकल विभाग ने बाहर निकाल लिया था.

दिल्ली में हादसा
ग्राउंड रिपोर्ट

प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह गोदाम लगभग 5000 गज में बना हुआ था. इसमें निर्माण कार्य के दौरान दीवार खड़ी करने का काम चल रहा था. फिलहाल घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हालांकि, बाद में पुलिस पूछताछ में पता चला कि यहां 13 मजदूर काम कर रहे थे. हादसे में इनमें से पांच की मौत हो गई. जबकि, आठ घायल मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है.

पीएम ने जताया दुख
पीएम ने जताया दुख
सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
सूत्रों का कहना है कि यहां पर चल रहा निर्माण पूरी तरीके से अवैध था और निगम द्वारा इस पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए थे. लेकिन इसके बावजूद यहां पर यह निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. DM ऑफिस में स्थानीय लोगों ने दी थी अवैध निर्माण की सूचना
Last Updated : Jul 15, 2022, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.