ETV Bharat / bharat

उदयपुर हत्याकांड: घटना स्थल से 500 मीटर दूरी पर मिली लावारिस स्कूटी, एनआईए की टीम कर रही जांच - Rajasthan hindi news

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Muder Case) में कन्हैया लाल की दुकान से 500 मीटर दूरी पर एक लावारिस स्कूटी पाई गई है. हत्या के बाद से यह स्कूटी वहीं खड़ी हुई है. एनआईए की टीम अब लावारिस स्कूटी के बारे में जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि स्कूटी आरोपी गौस मोहम्मद की है.

Udaipur Muder Case, NIA team is investigating Unclaimed scooty
घटना स्थल से 500 मीटर दूरी पर मिली लावारिस स्कूटी.
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 11:37 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल की दो युवकों ने निर्मम हत्या (Udaipur Muder Case) कर दी थी. वारदात को अंजाम देकर दोनों ही आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए थे. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. वहीं अब शुक्रवार को कन्हैया लाल की दुकान से करीब 500 मीटर दूर हाथीपोल पर एक लावारिस स्कूटी मिली है. एनआईए की टीम अब इस स्कूटी के बारे में छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि यह स्कूटी हत्यारोपी गौस मोहम्मद की है.

लावारिस स्कूटी मिलने को कन्हैया लाल हत्याकांड से जोड़कर जांच की जा रही है. लावारिस मिली स्कूटी की एनआईए की टीम ने फोटो और वीडियोग्राफी करवाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्कूटी घटना के दिन से लेकर अब तक यहीं पर लावारिस हालत में पड़ी हुई है. ऐसे में 4 दिन बीत जाने के बाद भी इस स्कूटी को लेने कोई नहीं आया. बताया जा रहा है कि आरटीओ के रजिस्ट्रेशन नंबर में यह स्कूटी गौस मोहम्मद के नाम पर है. स्कूटी का नंबर आरजे 27 Bs1226 है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूटी को कौन रखकर गया इसका कुछ पता नहीं है. जबकि पुलिस ने हत्या के दूसरे आरोपी रियाज की मोटरसाइकिल को भी पकड़ लिया था जिसका नंबर 2611 था. गौस मोहम्मद की स्कूटी का नंबर 1226 है. दोनों की ही गाड़ियों में 26 नंबर मेल खा रहा है.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल की दो युवकों ने निर्मम हत्या (Udaipur Muder Case) कर दी थी. वारदात को अंजाम देकर दोनों ही आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए थे. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. वहीं अब शुक्रवार को कन्हैया लाल की दुकान से करीब 500 मीटर दूर हाथीपोल पर एक लावारिस स्कूटी मिली है. एनआईए की टीम अब इस स्कूटी के बारे में छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि यह स्कूटी हत्यारोपी गौस मोहम्मद की है.

लावारिस स्कूटी मिलने को कन्हैया लाल हत्याकांड से जोड़कर जांच की जा रही है. लावारिस मिली स्कूटी की एनआईए की टीम ने फोटो और वीडियोग्राफी करवाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्कूटी घटना के दिन से लेकर अब तक यहीं पर लावारिस हालत में पड़ी हुई है. ऐसे में 4 दिन बीत जाने के बाद भी इस स्कूटी को लेने कोई नहीं आया. बताया जा रहा है कि आरटीओ के रजिस्ट्रेशन नंबर में यह स्कूटी गौस मोहम्मद के नाम पर है. स्कूटी का नंबर आरजे 27 Bs1226 है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूटी को कौन रखकर गया इसका कुछ पता नहीं है. जबकि पुलिस ने हत्या के दूसरे आरोपी रियाज की मोटरसाइकिल को भी पकड़ लिया था जिसका नंबर 2611 था. गौस मोहम्मद की स्कूटी का नंबर 1226 है. दोनों की ही गाड़ियों में 26 नंबर मेल खा रहा है.

पढ़ें. Udaipur Tailor Killers: कन्हैयालाल के हत्यारों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में किया गया शिफ्ट...उदयपुर सिटी एएसपी अशोक कुमार निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.