ETV Bharat / bharat

संरा यूक्रेन युद्ध में बच्चों के खिलाफ अपराध पर नजर रखेगा - Ukraine war crimes against children

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह यूक्रेन में युद्ध और इथियोपिया, मोजाम्बिक के साथ ही अफ्रीका के मध्य साहेल क्षेत्र में संघर्षों में बच्चों के खिलाफ किसी भी प्रकार के अपराध पर नजर रखेगा.

UN to keep watch on crimes against children in Ukraine war
संरा यूक्रेन युद्ध में बच्चों के खिलाफ अपराध पर नजर रखेगा
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 9:57 AM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह यूक्रेन में युद्ध और इथियोपिया, मोजाम्बिक के साथ ही अफ्रीका के मध्य साहेल क्षेत्र में संघर्षों में बच्चों के खिलाफ किसी भी प्रकार के अपराध पर नजर रखेगा. इनमें हत्या, दुष्कर्म और अन्य प्रकार की यौन हिंसा शामिल हैं. महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ‘बच्चों तथा सशस्त्र संघर्ष’ पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र पहले से ही 21 संघर्ष क्षेत्रों में बच्चों की स्थिति पर निगाह रख रहा है और उसमें ये चार नए संघर्ष क्षेत्र भी शामिल किए जा रहे हैं.

पढ़ें: गुतारेस ने लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमण्यम को UNMISS का नया 'फोर्स कमांडर' नियुक्त किया

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि बढ़ते संघर्षों से बच्चों की सुरक्षा बुरी तरह प्रभावित हुई है साथ ही सशस्त्र समूहों के कई गुना बढ़ने, बारूदी सुरंगों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विस्फोटक के इस्तेमाल की घटनाओं ने मानवीय संकट बहुत बढ़ा दिया है. इनसे मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाएं भी बढ़ी हैं. 'बच्चों और सशस्त्र संघर्ष' पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत वर्जीनिया गांबा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बेहद हिंसक सशस्त्र समूहों के हमले, सैन्य तख्तापलट और अस्थिरता, कुछ देशों में हिंसक चुनावी प्रक्रियाओं ने 21 देशों में वर्ष 2021 के दौरान 19,100 बच्चों को भयानक स्थिति में ला दिया है.

पढ़ें: रूस ने सीरिया के लिए सीमा पार से छह महीने तक सहायता पहुंचाने का प्रस्ताव रखा

रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘गंभीर अपराध’के सबसे अधिक मामले अफगानिस्तान, कांगो, इजराइल, फिलिस्तीनी क्षेत्रों, सोमालिया, सीरिया और यमन में हैं. गुतारेस ने कहा कि यूक्रेन को भी अब निगरानी सूची में रखा जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह यूक्रेन में युद्ध और इथियोपिया, मोजाम्बिक के साथ ही अफ्रीका के मध्य साहेल क्षेत्र में संघर्षों में बच्चों के खिलाफ किसी भी प्रकार के अपराध पर नजर रखेगा. इनमें हत्या, दुष्कर्म और अन्य प्रकार की यौन हिंसा शामिल हैं. महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ‘बच्चों तथा सशस्त्र संघर्ष’ पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र पहले से ही 21 संघर्ष क्षेत्रों में बच्चों की स्थिति पर निगाह रख रहा है और उसमें ये चार नए संघर्ष क्षेत्र भी शामिल किए जा रहे हैं.

पढ़ें: गुतारेस ने लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमण्यम को UNMISS का नया 'फोर्स कमांडर' नियुक्त किया

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि बढ़ते संघर्षों से बच्चों की सुरक्षा बुरी तरह प्रभावित हुई है साथ ही सशस्त्र समूहों के कई गुना बढ़ने, बारूदी सुरंगों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विस्फोटक के इस्तेमाल की घटनाओं ने मानवीय संकट बहुत बढ़ा दिया है. इनसे मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाएं भी बढ़ी हैं. 'बच्चों और सशस्त्र संघर्ष' पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत वर्जीनिया गांबा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बेहद हिंसक सशस्त्र समूहों के हमले, सैन्य तख्तापलट और अस्थिरता, कुछ देशों में हिंसक चुनावी प्रक्रियाओं ने 21 देशों में वर्ष 2021 के दौरान 19,100 बच्चों को भयानक स्थिति में ला दिया है.

पढ़ें: रूस ने सीरिया के लिए सीमा पार से छह महीने तक सहायता पहुंचाने का प्रस्ताव रखा

रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘गंभीर अपराध’के सबसे अधिक मामले अफगानिस्तान, कांगो, इजराइल, फिलिस्तीनी क्षेत्रों, सोमालिया, सीरिया और यमन में हैं. गुतारेस ने कहा कि यूक्रेन को भी अब निगरानी सूची में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.