ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हुई 50 हजार की इनामी

शासन की मंजूरी के बाद प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि बढ़ा दी है. यह राशि अब 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है.

Umesh Pal Murder Case
Umesh Pal Murder Case
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 6:38 AM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ऊपर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है. शुक्रवार देर रात पुलिस की तरफ से उमेश पाल हत्याकांड की नामजद आरोपी शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को 25 हजार से दोगुना करते हुए 50 हजार रुपये कर दी गई है.

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल के सनसनीखेज हत्याकांड में अतीक अहमद के साथ ही उसकी पत्नी बेटे और भाई को आरोपी बनाया गया था. इसके बाद शूटरों के साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार हो गई थी. धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमे के बाद से फरार शाइस्ता परवीन की पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही थी. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने शाइस्ता परवीन के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद डेढ़ महीने से शाइस्ता परवीन पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही है. पुलिस की तरफ से शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को 25 हजार से बढ़ाए जाने की मांग की गई थी. इसके बाद शासन से मिले आदेश पर प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को दोगुना कर दिया है.

उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन को मृतक के परिवार वालों ने नामजद आरोपी बनाया था. इसके बाद पुलिस की जांच-पड़ताल में भी शाइस्ता परवीन की भूमिका साजिश रचने से लेकर पैसे उपलब्ध करवाने और सभी आरोपियों को भगाने में सामने आई. यही कारण है की पुलिस भी शाइस्ता परवीन की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. क्योंकि, पुलिस को उम्मीद है कि शाइस्ता परवीन के पकड़े जाने के बाद उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां पुलिस को मिल सकती हैं. बहरहाल, शाइस्ता का पता बताने वाले या उसे गिरफ्तार करवाने वाले को पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर को अगवा करने का मामला, अतीक अहमद व बेटे उमर पर आरोप तय

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ऊपर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है. शुक्रवार देर रात पुलिस की तरफ से उमेश पाल हत्याकांड की नामजद आरोपी शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को 25 हजार से दोगुना करते हुए 50 हजार रुपये कर दी गई है.

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल के सनसनीखेज हत्याकांड में अतीक अहमद के साथ ही उसकी पत्नी बेटे और भाई को आरोपी बनाया गया था. इसके बाद शूटरों के साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार हो गई थी. धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमे के बाद से फरार शाइस्ता परवीन की पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही थी. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने शाइस्ता परवीन के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद डेढ़ महीने से शाइस्ता परवीन पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही है. पुलिस की तरफ से शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को 25 हजार से बढ़ाए जाने की मांग की गई थी. इसके बाद शासन से मिले आदेश पर प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को दोगुना कर दिया है.

उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन को मृतक के परिवार वालों ने नामजद आरोपी बनाया था. इसके बाद पुलिस की जांच-पड़ताल में भी शाइस्ता परवीन की भूमिका साजिश रचने से लेकर पैसे उपलब्ध करवाने और सभी आरोपियों को भगाने में सामने आई. यही कारण है की पुलिस भी शाइस्ता परवीन की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. क्योंकि, पुलिस को उम्मीद है कि शाइस्ता परवीन के पकड़े जाने के बाद उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां पुलिस को मिल सकती हैं. बहरहाल, शाइस्ता का पता बताने वाले या उसे गिरफ्तार करवाने वाले को पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर को अगवा करने का मामला, अतीक अहमद व बेटे उमर पर आरोप तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.