ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder Case : बरेली जेल का सीसीटीवी आया सामने, दिखाई दिया अतीक का बेटा असद और शूटर्स

बरेली जेल का 11 फरवरी का सीसीटीवी सामने आया है. इसमें उमेश पाल की हत्या में शामिल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ सभी शूटर दिखाई दे रहे हैं. ये सभी जेल में अशरफ से मिलने गए थे.

बरेली जेल का सीसीटीवी
बरेली जेल का सीसीटीवी
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 6:54 AM IST

बरेली जेल के सीसीटीवी में दिखाई दिया अतीक का बेटा असद और शूटर्स

प्रयागराज: उमेश पाल की हत्या से 13 दिन पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बरेली जेल में लगे सीसीटीवी में उमेश पाल की हत्या में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद के साथ सारे शूटर भी दिख रहे हैं. ये सभी माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ से मिलने जेल गए थे. जहां पर उमेश पाल की हत्या की साजिश भी रची गई थी और वारदात में किसे क्या करना है, कैसे हत्याकांड को अंजाम देना यह सब तय किया गया था.

इस सीसीटीवी में शूटर अरमान भी दिख रहा है. इस सीसीटीवी में चार लोग अलग से दिख रहे हैं, जो अलग-अलग झोले में सामान लेकर जेल के अंदर गए हैं. जेल के अंदर मुलाकाती खाली हाथ दिख रहे हैं. सिर्फ अतीक गैंग के शूटर अरमान के साथ गए लोग ही अलग-अलग थैले लेकर जेल के अंदर जाते दिख रहे हैं.

उमेश पाल हत्याकांड से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने वाले सारे शूटरों के साथ ही कुछ अन्य लोग दिख रहे हैं. शूटरों का यह सीसीटीवी वीडियो बरेली जेल का है, जहां उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग करने वाले सारे शूटरों का जेल के अंदर जाते हुए फुटेज कैमरे में कैद है. इसमें एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद के साथ ही उसी मुठभेड़ में ढेर शूटर गुलाम भी दिख रहा है. इन दोनों के अलावा पुलिस मुठभेड़ में ढेर शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और ड्राइवर अरबाज भी सीसीटीवी फुटेज में कैद है. इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू बमबाज और अरमान के साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में रहने वाला सदाक़त भी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है.

बरेली जेल का 11 फरवरी का सीसीटीवी सामने आया है. इसमें 9 लोग बरेली जेल के अंदर बंद अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ से मिलने गए थे. बताया जा रहा है यही वो दिन था, जिस दिन उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने वाले सारे शूटरों के साथ अशरफ ने मीटिंग करके पूरी घटना को कैसे अंजाम देना है, उस योजना को फाइनल किया था. अतीक गैंग की दहशत को एक बार फिर से कायम करने का सारा हथकंडा बताया गया था. अशरफ से मुलाकात करके सारे शूटरों के साथ असद भी प्रयागराज वापस आ गया था. 11 फरवरी को बनी प्लानिंग के अनुसार ही दिनदहाड़े सरेआम बीच बाजार उमेश पाल के घर के बाहर उसकी हत्या कर दी गई. उसके साथ ही उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दोनों पुलिस वालों को भी बम और गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

यह भी पढ़ें: अतीक के हत्यारोपी तीनों शूटर लाए गए प्रतापगढ़ जेल, कस्टडी रिमांड खत्म

बरेली जेल के सीसीटीवी में दिखाई दिया अतीक का बेटा असद और शूटर्स

प्रयागराज: उमेश पाल की हत्या से 13 दिन पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बरेली जेल में लगे सीसीटीवी में उमेश पाल की हत्या में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद के साथ सारे शूटर भी दिख रहे हैं. ये सभी माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ से मिलने जेल गए थे. जहां पर उमेश पाल की हत्या की साजिश भी रची गई थी और वारदात में किसे क्या करना है, कैसे हत्याकांड को अंजाम देना यह सब तय किया गया था.

इस सीसीटीवी में शूटर अरमान भी दिख रहा है. इस सीसीटीवी में चार लोग अलग से दिख रहे हैं, जो अलग-अलग झोले में सामान लेकर जेल के अंदर गए हैं. जेल के अंदर मुलाकाती खाली हाथ दिख रहे हैं. सिर्फ अतीक गैंग के शूटर अरमान के साथ गए लोग ही अलग-अलग थैले लेकर जेल के अंदर जाते दिख रहे हैं.

उमेश पाल हत्याकांड से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने वाले सारे शूटरों के साथ ही कुछ अन्य लोग दिख रहे हैं. शूटरों का यह सीसीटीवी वीडियो बरेली जेल का है, जहां उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग करने वाले सारे शूटरों का जेल के अंदर जाते हुए फुटेज कैमरे में कैद है. इसमें एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद के साथ ही उसी मुठभेड़ में ढेर शूटर गुलाम भी दिख रहा है. इन दोनों के अलावा पुलिस मुठभेड़ में ढेर शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और ड्राइवर अरबाज भी सीसीटीवी फुटेज में कैद है. इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू बमबाज और अरमान के साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में रहने वाला सदाक़त भी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है.

बरेली जेल का 11 फरवरी का सीसीटीवी सामने आया है. इसमें 9 लोग बरेली जेल के अंदर बंद अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ से मिलने गए थे. बताया जा रहा है यही वो दिन था, जिस दिन उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने वाले सारे शूटरों के साथ अशरफ ने मीटिंग करके पूरी घटना को कैसे अंजाम देना है, उस योजना को फाइनल किया था. अतीक गैंग की दहशत को एक बार फिर से कायम करने का सारा हथकंडा बताया गया था. अशरफ से मुलाकात करके सारे शूटरों के साथ असद भी प्रयागराज वापस आ गया था. 11 फरवरी को बनी प्लानिंग के अनुसार ही दिनदहाड़े सरेआम बीच बाजार उमेश पाल के घर के बाहर उसकी हत्या कर दी गई. उसके साथ ही उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दोनों पुलिस वालों को भी बम और गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

यह भी पढ़ें: अतीक के हत्यारोपी तीनों शूटर लाए गए प्रतापगढ़ जेल, कस्टडी रिमांड खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.