ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder Case: जफर अहमद ने जारी किया वीडियो, खुद को बताया बेकसूर

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. बांदा निवासी जिस पत्रकार ज़फर अहमद का मकान भी ध्वस्त किया गया था. इसे लेकर जफर अहमद ने एक वीडियो जारी किया है.

Umesh Pal Murder Case: बांदा के जफर अहमद ने जारी किया वीडियो
Umesh Pal Murder Case: बांदा के जफर अहमद ने जारी किया वीडियो
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 12:56 PM IST

बांदा के जफर अहमद का वीडियो

बांदा: माफिया सरगना अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में चकिया क्षेत्र में बांदा निवासी जिस पत्रकार ज़फर अहमद के मकान को ध्वस्त किया गया है. उस पत्रकार जफर अहमद का बयान सामने आया है. मीडियाकर्मियों को भेजें वीडियो संदेश में जफर अहमद ने इस मकान की खरीदारी से लेकर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को किराएदारी में देने तक और बिना नोटिस दिए ध्वस्त किए जाने पर अपना पक्ष रखा है.

मीडिया को भेजे वीडियो में जफर अहमद ने कहा है कि जनवरी 2021 में उसके बहनोई खान सौलत हनीफ एडवोकेट के कहने पर उसने अपनी सारी जमा पूंजी व इधर उधर से पैसे इकट्ठा कर और आधी से ज्यादा रकम अपने बहनोई से उधार लेकर इस मकान को खरीदा था. और मकान के खरीदने के फौरन बाद से उनके बहनोई सौलत हनीफ खान ने ही इस मकान को शाइस्ता परवीन को किराए पर दिया था. जिस वक्त शाइस्ता परवीन का मकान किराए पर दिया गया था.

सिर्फ एक बार ही मकान से दरवाजे तक गया: जफर अहमद का कहना है कि मकान खरीदने के बाद पिछले 2 सालों में वह कभी इस मकान को देखने भी नहीं गया और इस मकान की चाबी और इस मकान के दस्तावेज भी उनके बहनोई सौलत हनीफ खान ही रखते थे. जब मकान खरीदा गया था, तब ही वह एक बार घर के दरवाजे तक गया था. तबसे कभी भी वह वहां नहीं गया. जफर अहमद ने यह भी बताया कि इस मकान के लिए उसने अपने बहनोई सौलत हनीफ खान से कर्ज ले रखा था. इसके चलते उनके किसी भी फैसले को वह आर्थिक दबाव में मानने पर मजबूर रहा.

पुलिस-प्रशासन से की जांच की मांग: वीडियो के जरिये जफर अहमद ने बांदा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से अपनी जांच कराए जाने की अपील की है. जफर ने कहा है कि पिछले 2011 सेवर एक न्यूज़ एजेंसी के लिए काम कर रहा है और आज तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. मेरी गुहार है बांदा पुलिस प्रशासन से कि मेरी गहनता से जांच की जाए.

बुधवार को गिरा दिया गया था जफर अहमद का घर: बुधवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पीडीए ने चकिया क्षेत्र के कसारी मसारी मोहल्ले में जिस मकान में पिछले 2 साल से अतीक अहमद की पत्नी और परिवार रह रहे थे उसे ध्वस्त कर दिया था. ध्वस्तीकरण के दौरान ही पता चला था कि ये मकान ना तो बेनामी था और ना ही अतीक अहमद की पत्नी का, बल्कि ये बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार जफर अहमद का है. उसने जनवरी 2021 में इसे खरीदा था. इसके बाद ही मीडिया में पत्रकार जफर अहमद का नाम सामने आया था.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: गुड्डू मुस्लिम के घर पर चलेगा बुलडोजर, शूटर्स को दिया था कवर

बांदा के जफर अहमद का वीडियो

बांदा: माफिया सरगना अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में चकिया क्षेत्र में बांदा निवासी जिस पत्रकार ज़फर अहमद के मकान को ध्वस्त किया गया है. उस पत्रकार जफर अहमद का बयान सामने आया है. मीडियाकर्मियों को भेजें वीडियो संदेश में जफर अहमद ने इस मकान की खरीदारी से लेकर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को किराएदारी में देने तक और बिना नोटिस दिए ध्वस्त किए जाने पर अपना पक्ष रखा है.

मीडिया को भेजे वीडियो में जफर अहमद ने कहा है कि जनवरी 2021 में उसके बहनोई खान सौलत हनीफ एडवोकेट के कहने पर उसने अपनी सारी जमा पूंजी व इधर उधर से पैसे इकट्ठा कर और आधी से ज्यादा रकम अपने बहनोई से उधार लेकर इस मकान को खरीदा था. और मकान के खरीदने के फौरन बाद से उनके बहनोई सौलत हनीफ खान ने ही इस मकान को शाइस्ता परवीन को किराए पर दिया था. जिस वक्त शाइस्ता परवीन का मकान किराए पर दिया गया था.

सिर्फ एक बार ही मकान से दरवाजे तक गया: जफर अहमद का कहना है कि मकान खरीदने के बाद पिछले 2 सालों में वह कभी इस मकान को देखने भी नहीं गया और इस मकान की चाबी और इस मकान के दस्तावेज भी उनके बहनोई सौलत हनीफ खान ही रखते थे. जब मकान खरीदा गया था, तब ही वह एक बार घर के दरवाजे तक गया था. तबसे कभी भी वह वहां नहीं गया. जफर अहमद ने यह भी बताया कि इस मकान के लिए उसने अपने बहनोई सौलत हनीफ खान से कर्ज ले रखा था. इसके चलते उनके किसी भी फैसले को वह आर्थिक दबाव में मानने पर मजबूर रहा.

पुलिस-प्रशासन से की जांच की मांग: वीडियो के जरिये जफर अहमद ने बांदा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से अपनी जांच कराए जाने की अपील की है. जफर ने कहा है कि पिछले 2011 सेवर एक न्यूज़ एजेंसी के लिए काम कर रहा है और आज तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. मेरी गुहार है बांदा पुलिस प्रशासन से कि मेरी गहनता से जांच की जाए.

बुधवार को गिरा दिया गया था जफर अहमद का घर: बुधवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पीडीए ने चकिया क्षेत्र के कसारी मसारी मोहल्ले में जिस मकान में पिछले 2 साल से अतीक अहमद की पत्नी और परिवार रह रहे थे उसे ध्वस्त कर दिया था. ध्वस्तीकरण के दौरान ही पता चला था कि ये मकान ना तो बेनामी था और ना ही अतीक अहमद की पत्नी का, बल्कि ये बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार जफर अहमद का है. उसने जनवरी 2021 में इसे खरीदा था. इसके बाद ही मीडिया में पत्रकार जफर अहमद का नाम सामने आया था.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: गुड्डू मुस्लिम के घर पर चलेगा बुलडोजर, शूटर्स को दिया था कवर

Last Updated : Mar 3, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.