नई दिल्ली: यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukrainian capital Kyiv) में कुछ दिन पहले गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान सोमवार शाम यहां हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर उतरा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस विमान से नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह (Minister of State for Civil Aviation V K Singh) और करीब 200 भारतीय जिनमें अधिकतर छात्र हैं, भी भारत लौटे. यह विमान शाम करीब सवा छह बजे हवाईअड्डे पर उतरा.
भारतीय छात्रों की वापसी में मदद के लिए वी के सिंह पोलैंड में थे. रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन का वायु क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है. युद्ध ग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते विमान से स्वदेश लाया जा रहा है. हरजोत सिंह, कीव से निकलने की कोशिश के तहत 27 फरवरी को अपने दो दोस्तों के साथ पश्चिमी लवीव शहर के लिए एक कैब (टैक्सी) में सवार हुआ था. इस दौरान उसे चार गोलियां लगी थीं.
दिल्ली में हरजोत के परिवार ने रविवार को बताया था कि वे 'बहुत बहुत खुश' हैं कि वह वापस आ रहा है और बेसब्री से उसके आने का इंतजार कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सरकार हरजोत सिंह के इलाज का खर्च उठाएगी.
ये भी पढ़ें - हरजोत सिंह समेत करीब 200 छात्रों को लेकर आज वतन लौटेंगे वी के सिंह
(पीटीआई-भाषा)