बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि हाल ही में ब्रिटेन से लौटे एक यात्री का एक प्राथमिक संपर्क का परीक्षण कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही नए वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या राज्य में 10 हो गई है.
पढ़ें : भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मिली आपात उपयोग की मंजूरी
उन्होंने बेंगलुरु के उत्तरी उपनगर येलहंका जनरल अस्पताल में मॉडल टीकाकरण केंद्र में ड्राई रन का निरीक्षण करने के बाद कहा, सभी 10 मरीजों का एक नामित अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सुधाकर ने जोर देकर कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उनके मुताबिक, एयर इंडिया और ब्रिटिश एयरवेज के दो विमानों में 25 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से कुल 5,068 यात्री राज्य लौटे हैं.