ETV Bharat / bharat

Ujjain vikram University विक्रम विश्वविद्यालय की उप कुलसचिव का गंभीर आरोप बोलीं- भरी सभा में मेरे साथ हुआ द्रोपदी के चीरहरण जैसा बर्ताव

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में महिला आदिवासी उपकुलसचिव ने विश्वविद्यालय के ही कार्यपरिषद के सदस्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि एक सभा के दौरान मेरे साथ कार्यपरिषद के सदस्य द्वारा महाभारत में द्रौपदी के चीरहरण जैसा बर्ताव किया गया और सभा में बैठे तमाम अधिकारी मूकदर्शक बने रहे. किसी ने सदस्य के व्यवहार का विरोध नहीं किया. मैंने इस बात की लिखित शिकायत अब अजा आयोग, महिला आयोग सहित राष्ट्रपति, राज्यपाल, सीएम तक से की है. ujjain vikram university, serious allegation deputy registrar, Executive council member, Complaint to Governor

erious allegation deputy registrar
उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:11 PM IST

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में महिला आदिवासी उपकुलसचिव के आरोपों पर कुलपति ने संज्ञान में लिया है और जांच की बात कही है. पूरा मामला 10 सितम्बर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक सभा के दौरान का है. जहां मौजूद आदिवासी समाज से आने वाली उपकुलसचिव महिला अधिकारी सुषमा सैयाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी पीड़ा सुनाई और कार्यपरिषद के सदस्य सचिन दवे पर आरोप लगाए.

पीड़ित महिला अधिकारी ने सुनाई पीड़ा : सुषमा ने कहा कि सचिन दवे ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जैसे महाभारत में द्रौपदी का चीरहरण हुआ, वैसे ही वहां मौजूद सब मूकदर्शक बने रहे. कारण यह था कि एक अभिभाषक संग की पैनल बनानी थी. जिसके बारे में चर्चा चल रही थी. इसी दौरान दवे अपनी मर्यादा खो बैठे.

रंजिश या शरारत! प्रोफेसर पर लगे यौन शोषण के गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित 8 जगह भेजा गया शिकायती पत्र

कुलपति बोले- मामला सुलझा लेंगे : अपशब्दों के साथ मुझसे बात करने लगे. इससे मुझे गहरा सदमा लगा है. मेरी तब से ही तबियत ठीक नहीं है. मुझे कल से कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेवारी विक्रमविश्वविद्याल प्रबंधन की होगी. इस मामले में कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है कि ये घर -परिवार की बात है. विक्रमविश्वविद्याल एक परिवार है. अनबन होती रहती है. मैं बात करूंगा मैडम से. बात को सुलझा लिया जाएगा.

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में महिला आदिवासी उपकुलसचिव के आरोपों पर कुलपति ने संज्ञान में लिया है और जांच की बात कही है. पूरा मामला 10 सितम्बर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक सभा के दौरान का है. जहां मौजूद आदिवासी समाज से आने वाली उपकुलसचिव महिला अधिकारी सुषमा सैयाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी पीड़ा सुनाई और कार्यपरिषद के सदस्य सचिन दवे पर आरोप लगाए.

पीड़ित महिला अधिकारी ने सुनाई पीड़ा : सुषमा ने कहा कि सचिन दवे ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जैसे महाभारत में द्रौपदी का चीरहरण हुआ, वैसे ही वहां मौजूद सब मूकदर्शक बने रहे. कारण यह था कि एक अभिभाषक संग की पैनल बनानी थी. जिसके बारे में चर्चा चल रही थी. इसी दौरान दवे अपनी मर्यादा खो बैठे.

रंजिश या शरारत! प्रोफेसर पर लगे यौन शोषण के गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित 8 जगह भेजा गया शिकायती पत्र

कुलपति बोले- मामला सुलझा लेंगे : अपशब्दों के साथ मुझसे बात करने लगे. इससे मुझे गहरा सदमा लगा है. मेरी तब से ही तबियत ठीक नहीं है. मुझे कल से कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेवारी विक्रमविश्वविद्याल प्रबंधन की होगी. इस मामले में कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है कि ये घर -परिवार की बात है. विक्रमविश्वविद्याल एक परिवार है. अनबन होती रहती है. मैं बात करूंगा मैडम से. बात को सुलझा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.