भोपाल। महाकाल की नगरी में बलात्कार की शिकार हुई नाबालिग लड़की अपने ऊपर गुजरे हादसे के बाद घर-घर जाती है. छोटी सी बच्ची इस उम्मीद में जाती है कि कोई तो मदद का हाथ बढ़ाएगा...जानवरों जैसा बर्ताव जो उसके साथ हुआ है. कोई तो रहम दिखाएगा. उस दौरान के इस वीडियो में देखिए कि कैसे वो बच्ची खून से लथपथ हालत और आधे कपड़ों में घर घर जाती है. गुहार लगाती है. लेकिन कोई ये जानने की कोशिश नहीं करता कि वो इस हालत में क्यों हैं... बच्ची को 50-100 रुपए भीख दे दी जाती है और समाज की इंसानियत पूरी हो जाती है.
खून से लथपथ...मदद के नाम पर मिले 120 रुपए: एमपी के उज्जैन में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना के मामले में अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वो बता रहा है कि धर्म और आस्था की नगरी में मानवता खत्म हो चुकी है. छोटी-छोटी बात पर आग बबूला हो जाने वाले लोग खून से लथपथ इस लड़की को इस हाल में भी दुत्कार देते हैं. वो घर-घर देहरी पर खड़ी होती है. मदद की गुहार लिए लेकिन उसे दी जाती है चंद रुपयों की भीख. कोई पचास रुपए देता है तो कोई बीस रुपए. पुलिस को इस बच्ची से पूछताछ के दौरान जो 120 रुपए मिले वो लोगों की इसी भीख से जमा हुए थे.
-
उज्जैन में मासूम बिटिया के साथ जघन्य अपराध करने वाला अपराधी पकड़ा गया है। अब इस दरिंदे को कठोरतम दंड दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं। उसने मध्यप्रदेश की आत्मा को घायल किया है।
बेटी की हम हर तरह से चिंता करेंगे, वह मध्यप्रदेश… pic.twitter.com/xECmaCvDDZ
">उज्जैन में मासूम बिटिया के साथ जघन्य अपराध करने वाला अपराधी पकड़ा गया है। अब इस दरिंदे को कठोरतम दंड दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2023
इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं। उसने मध्यप्रदेश की आत्मा को घायल किया है।
बेटी की हम हर तरह से चिंता करेंगे, वह मध्यप्रदेश… pic.twitter.com/xECmaCvDDZउज्जैन में मासूम बिटिया के साथ जघन्य अपराध करने वाला अपराधी पकड़ा गया है। अब इस दरिंदे को कठोरतम दंड दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2023
इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं। उसने मध्यप्रदेश की आत्मा को घायल किया है।
बेटी की हम हर तरह से चिंता करेंगे, वह मध्यप्रदेश… pic.twitter.com/xECmaCvDDZ
ये सीसीटीवी फुटेज देखिए...बताइए इंसानियत कहां है: इस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि लड़की खून में सनी हुई धीरे धीरे कॉलोनी की तरफ आती है. वहां एक घर में खड़े एक आदमी से कुछ कहती भी है. मुमकिन है उसने मदद मांगी हो. लेकिन वो शख्स उस लड़की को इस हालत में देखकर भी आगे जाने को कह देता है. 150 से ज्यादा कैमरे खंगाले गए, जिसमें ये वीडियो भी सामने आया है. समाज की मानवता को शर्मसार करता यह वीडियो. जिस बच्ची के शरीर पर पूरे कपड़े नहीं. जिसके शरीर से खून बह रहा है. उसे वीडियो में दिखाई दे रहा आदमी कितनी सहजता से आगे बढ़ा देता है कि जैसे वो कोई भीख मांग रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे वो आदमी उसे आगे बढ़ने का इशारा करता है, और बेबस लड़की चल देती है.
पर उसे तो पैसे नहीं सुरक्षा चाहिए थी: पुलिस का इस बारे में कहना है कि "ऐसा नहीं कि उसे मदद मिली ही नहीं. जिससे जितना बन रहा था, उतना पैसा लोगों ने दिया. टोल बूथ से जब ये लड़की गुजरी तो एक शख्स ने उसे वहां पैसे दिए. कुछ लोगों ने अपनी तरफ से मदद भी की है. पुलिस को इस लड़की के पास से जो 120 रुपए मिले वो इन्हीं लोगों के दिए हुए थे." लेकिन किसी ने ये दरयाफ्त करने की कोशिश ही नहीं की कि वो लड़की क्या मदद चाहती थी. पुलिस ने आम लोगों के जो बयान रिकार्ड किए हैं, वो बताते हैं कि लड़की लगातार कह रही थी कि कोई मेरा पीछा कर रहा है. उसे खतरा है. यानि उस वक्त उसे पैसों की नहीं सुरक्षा की जरुरत थी. वो चाहती थी कि कोई उसे अपने घर में पनाह दे दे...पैसे नहीं तन ढंकने कपड़े दे और उसकी मनस्थिति को समझे. जो बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं, वो बताते हैं कि लड़की बार-बार कह रही थी कि कोई मेरे पीछे है. मुझे खतरा है.
वो लगातार कह रही थी मुझे खतरा है: उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि असल में लोगों की मिला जुला रिस्पंस था. कुछ लोगों ने फाइनेंशियल हेल्प भी की. लेकिन हमने जो बयान दर्ज किए हैं, उसमें पता चला है कि वो लगातार बोल रही थी कि मुझे खतरा है. उस समय वो बता नहीं पा रही थी कि घटनाक्रम क्या हुआ. बाद में उसकी स्थिति कुछ स्थिर हुई. एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि "हम वीडियो को देखने के साथ इस वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे हैं, उनकी पड़ताल भी कर रहे हैं."