उज्जैन। मध्य प्रदेश के इलाकों में हो रही तेज बारिश से बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हुए हैं. दरअसल इंदौर से अशोक ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर जोधपुर के लिए रवाना हुई थी, जहां उज्जैन से 75 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील की ग्राम फर्नाखेड़ी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हुए हैं, बताया जा रहा है बस में 40 से 45 लोग सवार थे. फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को नागदा अस्पताल और रतलाम के जावरा अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
अंधे मोड और तेज बारिश के कारण हुआ हादसा: शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे इंदौर से जोधपुर जा रही बस क्रमांक NL 07B0714 जैसे ही उज्जैन के खाचरौद पहुंची, तभी गांव फर्नाखेड़ी समीप जावरा स्टेट हाईवे-17 पर अंधे मोड और तेज बारिश के कारण बस अचानक अनियंत्रित हो गई, इसके कारण हादसा हुआ. घटना की जानकारी लगते ही थाना क्षेत्र खाचरोद के थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकालने का प्रयास किया गया. हांलाकि बाद में बस के नीचे दबे लोगों के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी, देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आर्मी के जवानों ने सभी यात्रियों को बाहर निकाला.
हादसे में तीन की मौत, कई घायल: उज्जैन बस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं 8 लोगों के घायल है. फिलहाल 7 घायलों को उपचार के लिए रतलाम के जावरा अस्पताल और 1 को उज्जैन के नागदा अस्पताल पहुंचाया गया है. इसके अलावा हादसे में बस कंडक्टर समेत 2 अन्य यात्रियों की बस के नीचे दबने से मौत हुई है. हादसे के बाद थाना खाचरोद टीआई नरेंद्र सिंह परिहार के साथ पुलिस टीम, विधायक दिलीप सिंह गुर्जर और ग्राम पंचायत फर्नाखेड़ी के सरपंच भरत गुर्जर में मौके पर पहुंचे.
मामले पर टीआई नरेंद्र परिहार ने कहा कि "इंदौर से जोधपुर जा रही बस उज्जैन के खाचरोद में बारिश और अंधे मोड के चलते अनियंत्रित हो गई, जिससे हादसा हो गया. हादसे में बस कंडक्टर समेत 2 अन्य यात्रियों की मौत हुई, वहीं 8 लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नागदा और जावरा भर्ती कराया है, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखाया गया है. इसके अलावा जो यात्री सुरक्षित थे, उन्हें रात 3 बजे अशोक ट्रेवल्स की दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया."