ETV Bharat / bharat

आधार अपडेट अभियान के लिए तैयार है UIDAI, जानिए कैसे होगा अपडेट

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 10:40 PM IST

यूआईडीएआइई ने उन लोगों से अपना आधार अपडेट कराने का आग्रह किया है, जिन्होंने 10 साल पहले इसे बनवाया था और उसके बाद से इसे कभी अपडेट नहीं करवाया. यूआईडीआई के ताजा कदम से लोगों को अपने आधार ब्योरे को दोबारा से जांचने का मौका मिलेगा. (Aadhaar update campaign)

Aadhaar update campaign
आधार अपडेट अभियान

नई दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का बुनियादी ढांचा आधारधारकों से जुड़ी सूचना को अद्यतन (अपडेट) करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि यूआईडीएआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में लोगों से आग्रह किया कि अगर उनका आधार 10 साल से अधिक समय पहले जारी हुआ था और उसके बाद उसके ब्योरे अपडेट नहीं किए गए हैं, तब निवास स्थान के पते के साथ सभी सूचना अपडेट करा लें.

सूत्रों ने कहा कि ऐसे भी निवासी होंगे जिनका आधार (Aadhaar) 10 साल से अधिक समय पहले बना और उन्होंने उसे अद्यतन नहीं कराया क्योंकि हो सकता है, उनका निवास स्थान तथा अन्य दस्तावेज वहीं हो. ऐसे मामले में भी अद्यतन कराने की जरूरत है.

इसके अनुसार, आधारधारकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण ने दस्तावेज अपडेट करने के लिए नई विशेषता तैयार की है. इसपर 'माई आधार पोर्टल', 'माई आधार ऐप' के जरिए 'ऑनलाइन' पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा निवासी वहां जाकर भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जहां आधार बन रहे हैं. जो नई विशेषता जोड़ी गई है, उसके जरिए आधारधारक नाम और फोटो लगे पहचान पत्र और निवास स्थान के पते (नाम और पता) के साक्ष्य के साथ ब्योरा फिर से अपडेट कर सकते हैं.

यूआईडीआई के ताजा कदम से लोगों को अपने आधार ब्योरे को दोबारा से जांचने का मौका मिलेगा. ऑनलाइन सुविधा के लिए शुल्क 25 रुपये और आधार केंद्र के जरिए सूचना अपडेट कराने पर 50 रुपये लगेंगे.

सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा राशन की दुकानों और स्थानीय हाट के आसपास शिविर लगाए जाएंगे. राज्य स्थानीय स्तर पर उपयुक्त व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं. उसने कहा कि इसके साथ यूआईडीएआई का बुनियादी ढांचा नए आंकड़ों के अद्यतन का भार वहन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. क्रियान्वयन के स्तर पर मसलों को दूर करने के लिए पिछले दो महीनों में पायलट आधार पर 40 जिलों में सफल परीक्षण किए गए हैं.

सूत्रों ने कहा कि यूआईडीएआई के पास क्षमता है और प्राधिकरण चाहता है कि जिस आधार को अपडेट करने की जरूरत है, उसे अपडेट किया जाए.

पढ़ें- 10 साल पहले आधार बनवाने वाले लोग अपनी जानकारी अपडेट कराएं : यूआईडीएआइई

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का बुनियादी ढांचा आधारधारकों से जुड़ी सूचना को अद्यतन (अपडेट) करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि यूआईडीएआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में लोगों से आग्रह किया कि अगर उनका आधार 10 साल से अधिक समय पहले जारी हुआ था और उसके बाद उसके ब्योरे अपडेट नहीं किए गए हैं, तब निवास स्थान के पते के साथ सभी सूचना अपडेट करा लें.

सूत्रों ने कहा कि ऐसे भी निवासी होंगे जिनका आधार (Aadhaar) 10 साल से अधिक समय पहले बना और उन्होंने उसे अद्यतन नहीं कराया क्योंकि हो सकता है, उनका निवास स्थान तथा अन्य दस्तावेज वहीं हो. ऐसे मामले में भी अद्यतन कराने की जरूरत है.

इसके अनुसार, आधारधारकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण ने दस्तावेज अपडेट करने के लिए नई विशेषता तैयार की है. इसपर 'माई आधार पोर्टल', 'माई आधार ऐप' के जरिए 'ऑनलाइन' पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा निवासी वहां जाकर भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जहां आधार बन रहे हैं. जो नई विशेषता जोड़ी गई है, उसके जरिए आधारधारक नाम और फोटो लगे पहचान पत्र और निवास स्थान के पते (नाम और पता) के साक्ष्य के साथ ब्योरा फिर से अपडेट कर सकते हैं.

यूआईडीआई के ताजा कदम से लोगों को अपने आधार ब्योरे को दोबारा से जांचने का मौका मिलेगा. ऑनलाइन सुविधा के लिए शुल्क 25 रुपये और आधार केंद्र के जरिए सूचना अपडेट कराने पर 50 रुपये लगेंगे.

सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा राशन की दुकानों और स्थानीय हाट के आसपास शिविर लगाए जाएंगे. राज्य स्थानीय स्तर पर उपयुक्त व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं. उसने कहा कि इसके साथ यूआईडीएआई का बुनियादी ढांचा नए आंकड़ों के अद्यतन का भार वहन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. क्रियान्वयन के स्तर पर मसलों को दूर करने के लिए पिछले दो महीनों में पायलट आधार पर 40 जिलों में सफल परीक्षण किए गए हैं.

सूत्रों ने कहा कि यूआईडीएआई के पास क्षमता है और प्राधिकरण चाहता है कि जिस आधार को अपडेट करने की जरूरत है, उसे अपडेट किया जाए.

पढ़ें- 10 साल पहले आधार बनवाने वाले लोग अपनी जानकारी अपडेट कराएं : यूआईडीएआइई

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.