ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान सीमा से लगे राजस्थान के बाड़मेर में जाजूसी के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार

सीआईडी स्पेशल ब्रांच ने गुरुवार को बाड़मेर क्षेत्र में जासूसी करने पर 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. सीआईडी की टीम दोनों जासूसों से पूछताछ कर रही है.

Jajusi in Barmer
बाड़मेर में जाजूसी
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर: राजस्थान पुलिस की सीआईडी स्पेशल ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बॉर्डर एरिया पर जासूसी करने वाले पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि बाड़मेर क्षेत्र में पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क कर प्रतिबंधित बॉर्डर सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर मोबाइल फोन के जरिए पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क कर हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में बीएसएफ ने पंजाब के दो युवकों को पकड़ा है.

पढ़ें- बॉर्डर पर पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने

मिश्रा ने बताया कि युवकों के पास से मोबाइल फोन, डोंगल, वाई फाई और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई है, जिन्हें पुलिस मुख्यालय की सीआईडी स्पेशल ब्रांच पूछताछ के लिए जयपुर लेकर आई और उनसे पूछताछ की गई.

बता दें, गिरफ्तार किए गए पंजाब के कमलजीत सिंह और अर्जुन कुमार के पास से बरामद हुई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जब जांच कराई गई तो उसमें बॉर्डर पर की गई तारबंदी, बीएसएफ की पोस्ट, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामरिक महत्व के फोटोग्राफ्स और वीडियो पाए गए. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी के लिए रेत के टीलों और झाड़ियों के बीच से तस्करी का प्रयास करने के चौंकाने वाले अनेक तथ्य मोबाइल से बरामद हुए हैं.

इसके बाद स्टेट स्पेशल ब्रांच ने दोनों आरोपियों को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 और अपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी कमलजीत सिंह पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है और हत्या के प्रयास के मामले में पंजाब में तीन बार गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.

जयपुर: राजस्थान पुलिस की सीआईडी स्पेशल ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बॉर्डर एरिया पर जासूसी करने वाले पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि बाड़मेर क्षेत्र में पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क कर प्रतिबंधित बॉर्डर सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर मोबाइल फोन के जरिए पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क कर हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में बीएसएफ ने पंजाब के दो युवकों को पकड़ा है.

पढ़ें- बॉर्डर पर पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने

मिश्रा ने बताया कि युवकों के पास से मोबाइल फोन, डोंगल, वाई फाई और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई है, जिन्हें पुलिस मुख्यालय की सीआईडी स्पेशल ब्रांच पूछताछ के लिए जयपुर लेकर आई और उनसे पूछताछ की गई.

बता दें, गिरफ्तार किए गए पंजाब के कमलजीत सिंह और अर्जुन कुमार के पास से बरामद हुई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जब जांच कराई गई तो उसमें बॉर्डर पर की गई तारबंदी, बीएसएफ की पोस्ट, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामरिक महत्व के फोटोग्राफ्स और वीडियो पाए गए. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी के लिए रेत के टीलों और झाड़ियों के बीच से तस्करी का प्रयास करने के चौंकाने वाले अनेक तथ्य मोबाइल से बरामद हुए हैं.

इसके बाद स्टेट स्पेशल ब्रांच ने दोनों आरोपियों को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 और अपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी कमलजीत सिंह पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है और हत्या के प्रयास के मामले में पंजाब में तीन बार गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.