ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में यूपी और बिहार के दो युवकों ने लगाई फांसी, फंदे से लटके मिले शव

कनखल और सिडकुल थाना (Kankhal and Sidkul police station) क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर पहुंची कनखल और सिडकुल थाना (Kankhal and Sidkul police station) पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Uttarakhand
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 9:42 AM IST

हरिद्वार: कनखल और सिडकुल थाना (Kankhal and Sidkul police station) क्षेत्र में मंगलवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवाओं ने मौत को गले लगा लिया. दोनों ही युवक दूसरे प्रदेश से आकर हरिद्वार में निवास कर रहे थे. दोनों ने ही फांसी लगाकर खुदकुशी (Haridwar suicide case) कर ली. मौके पर पहुंची कनखल और सिडकुल थाना पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल दोनों की ही मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

कनखल में फैजाबाद के युवक ने लगाई फांसी: आत्महत्या का पहला मामला कनखल थाना क्षेत्र से सामने आया. यहां जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में स्थित दीनदयाल आश्रम में बीते कुछ समय से रहने वाले 30 साल के विजेंद्र पुत्र पलटू राम निवासी फैजाबाद उत्तर प्रदेश ने अपने कमरे में फंदा लगा फांसी लगा ली. घटना की जानकारी आश्रम में रहने वाले अन्य लोगों को तब लगी जब किसी ने विजेंद्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा खुल गया. सामने विजेंद्र फांसी के फंदे से झूल रहा था. जिसे देख आश्रम में रहने वाले लोगों के भी होश उड़ गए. तत्काल इसकी जानकारी जगजीतपुर चौकी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह गंगवार ने शव को उतरवाया.
पढ़ें-रामनगर: वन आरक्षी पद पर तैनात महिला ने जहर खाकर दी जान

पुलिस को फिलहाल कमरे की तलाशी लेने पर विजेंद्र के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही विजेंद्र के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई परिजनों के हरिद्वार पहुंचने के बाद ही की जाएगी.

सिडकुल इलाके में बिहार के युवक ने की आत्महत्या: वहीं दूसरी घटना सिडकुल थाना क्षेत्र में सामने आई. यहां 21 साल के बाबू पुत्र राम गीता मूल निवासी मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शिवम विहार कॉलोनी सिडकुल ने भी घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के समय उसके साथ रहने वाले लोग घर से बाहर गए थे. जब उसके साथी घर वापस लौटे तो घर में बाबू की लाश फंदे से झूल रही थी.
पढ़ें-काशीपुर: इंजीनियर ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, घास काटने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या

पुलिस कर रही है जांच: ये देख उनके होश उड़ गए उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी सिडकुल थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस को घटनास्थल के पास से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि बाबू के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर 21 साल की युवक ने मौत को गले क्यों लगाया.

हरिद्वार: कनखल और सिडकुल थाना (Kankhal and Sidkul police station) क्षेत्र में मंगलवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवाओं ने मौत को गले लगा लिया. दोनों ही युवक दूसरे प्रदेश से आकर हरिद्वार में निवास कर रहे थे. दोनों ने ही फांसी लगाकर खुदकुशी (Haridwar suicide case) कर ली. मौके पर पहुंची कनखल और सिडकुल थाना पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल दोनों की ही मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

कनखल में फैजाबाद के युवक ने लगाई फांसी: आत्महत्या का पहला मामला कनखल थाना क्षेत्र से सामने आया. यहां जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में स्थित दीनदयाल आश्रम में बीते कुछ समय से रहने वाले 30 साल के विजेंद्र पुत्र पलटू राम निवासी फैजाबाद उत्तर प्रदेश ने अपने कमरे में फंदा लगा फांसी लगा ली. घटना की जानकारी आश्रम में रहने वाले अन्य लोगों को तब लगी जब किसी ने विजेंद्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा खुल गया. सामने विजेंद्र फांसी के फंदे से झूल रहा था. जिसे देख आश्रम में रहने वाले लोगों के भी होश उड़ गए. तत्काल इसकी जानकारी जगजीतपुर चौकी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह गंगवार ने शव को उतरवाया.
पढ़ें-रामनगर: वन आरक्षी पद पर तैनात महिला ने जहर खाकर दी जान

पुलिस को फिलहाल कमरे की तलाशी लेने पर विजेंद्र के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही विजेंद्र के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई परिजनों के हरिद्वार पहुंचने के बाद ही की जाएगी.

सिडकुल इलाके में बिहार के युवक ने की आत्महत्या: वहीं दूसरी घटना सिडकुल थाना क्षेत्र में सामने आई. यहां 21 साल के बाबू पुत्र राम गीता मूल निवासी मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शिवम विहार कॉलोनी सिडकुल ने भी घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के समय उसके साथ रहने वाले लोग घर से बाहर गए थे. जब उसके साथी घर वापस लौटे तो घर में बाबू की लाश फंदे से झूल रही थी.
पढ़ें-काशीपुर: इंजीनियर ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, घास काटने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या

पुलिस कर रही है जांच: ये देख उनके होश उड़ गए उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी सिडकुल थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस को घटनास्थल के पास से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि बाबू के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर 21 साल की युवक ने मौत को गले क्यों लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.