ETV Bharat / bharat

मुंबई में नवजात बच्ची को 4.5 लाख में बेचने की कोशिश, दो महिलाएं गिरफ्तार - नवजात बच्ची बेचने 2 महिलाएं गिरफ्तार महाराष्ट्र

महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में 15 दिन की नवजात बच्ची को बेचने का प्रयास कर रहीं दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं बच्ची के लिए 4.5 लाख रुपये की मांग कर रही थीं.

2 women arrested sell newborn baby girl mumbai
नवजात बच्ची बेचने 2 महिलाएं गिरफ्तार मुंबई
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 4:14 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 15 दिन की बच्ची को बेचने की कोशिश करने वाली दो महिलाओं को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं यहां के वर्ली और गोवंडी क्षेत्र की रहने वाली हैं और वे पुणे के दंपती को 4.5 लाख रुपये में नवजात बच्ची को बेचने का प्रयास कर रही थीं.

पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले पुणे के एक दंपती एडॉप्शन सेंटर गए थे और बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन किया था. बाद में उन्हें एक अंजान नंबर से मैसेज किया गया कि एक महिला अपने नवजात शिशु को बिना किसी कानूनी औपचारिकताओं के उन्हें 4.5 लाख रुपये में देना चाहती है. इस पर दंपती को शक हुआ और उन्होंने पुणे के महिला एवं बाल कल्याण आयुक्त कार्यालय में मामले की जानकारी दी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये मैसेज मुंबई से किए गए थे.

यह भी पढ़ें- केरल: मानव तस्करी के आरोप में पादरी समेत तीन गिरफ्तार, 12 बच्चियों को बचाया गया

इस पर विभाग ने महिला कॉन्स्टेबल और पुलिस अफसर के साथ टीम का गठन कर भावी माता-पिता के रूप में आरोपी से संपर्क किया और कहा कि वे एक नवजात लड़की को गोद लेना चाहते हैं. इसके बाद आरोपी महिला ने उन्हें सियोन कोलीवाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में बुलाया जहां पुलिसकर्मियों को बच्ची को गोद लेने आए दंपती समझते हुए कहा कि इसमें से वह 4 लाख बच्ची की मां को देगी और 50 हजार रुपये खुद रखेगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जांच में पता चला कि बच्ची दिल्ली के रहने वाले एक दंपती की है जिसने कुछ समय पहले ही इस बच्ची को बेचने के लिए आरोपी महिला को दिया था.

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 15 दिन की बच्ची को बेचने की कोशिश करने वाली दो महिलाओं को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं यहां के वर्ली और गोवंडी क्षेत्र की रहने वाली हैं और वे पुणे के दंपती को 4.5 लाख रुपये में नवजात बच्ची को बेचने का प्रयास कर रही थीं.

पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले पुणे के एक दंपती एडॉप्शन सेंटर गए थे और बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन किया था. बाद में उन्हें एक अंजान नंबर से मैसेज किया गया कि एक महिला अपने नवजात शिशु को बिना किसी कानूनी औपचारिकताओं के उन्हें 4.5 लाख रुपये में देना चाहती है. इस पर दंपती को शक हुआ और उन्होंने पुणे के महिला एवं बाल कल्याण आयुक्त कार्यालय में मामले की जानकारी दी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये मैसेज मुंबई से किए गए थे.

यह भी पढ़ें- केरल: मानव तस्करी के आरोप में पादरी समेत तीन गिरफ्तार, 12 बच्चियों को बचाया गया

इस पर विभाग ने महिला कॉन्स्टेबल और पुलिस अफसर के साथ टीम का गठन कर भावी माता-पिता के रूप में आरोपी से संपर्क किया और कहा कि वे एक नवजात लड़की को गोद लेना चाहते हैं. इसके बाद आरोपी महिला ने उन्हें सियोन कोलीवाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में बुलाया जहां पुलिसकर्मियों को बच्ची को गोद लेने आए दंपती समझते हुए कहा कि इसमें से वह 4 लाख बच्ची की मां को देगी और 50 हजार रुपये खुद रखेगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जांच में पता चला कि बच्ची दिल्ली के रहने वाले एक दंपती की है जिसने कुछ समय पहले ही इस बच्ची को बेचने के लिए आरोपी महिला को दिया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.