लक्सर (उत्तराखंड): दो किशोरों को चलती ट्रेन के सामने सेल्फी लेना भारी पड़ गया. ट्रेन की चपेट में आकर दोनों किशोरों के परखच्चे उड़ गए. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो किशोरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है तो गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. दोनों किशोरों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
रेलवे ट्रैक पर घूम रहे थे दो किशोर: जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर सहारनपुर रेल मार्ग के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी दो अलग-अलग परिवारों के एक 16 और दूसरा 17 वर्षीय किशोर अपने गांव के निकट स्थित डोसनी पुल पर पहुंच गए. इस दौरान वो रेलवे ट्रैक पर टहलने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी बीच रेलवे ट्रैक से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी.
रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते समय ट्रेन ने ले ली दोनों की जान: दोनों किशोर इस दौरान अपने मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहे थे. सेल्फी लेने के चक्कर में वो जान नहीं पाए कि ट्रेन नजदीक आ चुकी है. देखते ही देखते ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए. दोनों किशोरों के शवों को उठाकर गांव ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: तोता घाटी के पास सेल्फी ले रहा दिल्ली का युवक खाई में गिरा, मौत
जीआरपी थानाध्यक्ष ने किया सावधान: सूचना पाकर जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला भी मौके पर पहुंचीं. पता चला कि उससे पहले ही परिजन शव को उठाकर लेकर चले गए थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. साथ ही लोगों से अपील की कि कृपया अपने बच्चों पर ध्यान रखें. इस तरह की सेल्फी लेने में पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है. आगे से इन बातों का ध्यान रखें. कहीं भी खतरनाक स्थान पर सेल्फी लेने की कोशिश ना करें. ऐसे स्थानों पर सेल्फी लेना जानलेवा हो सकता है.