पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पानीपत कायस्थआन मोहल्ला की परमहंस कुटिया के पास पिछले 6 महीनों से दो बहनें सोनिया और चांदनी ने खुद को घर में कैद किया हुआ था. ये मामला बुधवार को ही सामने आया है. जब दोनों बहनों ने खिड़की से एक महिला से खाना मांगा. महिला को दोनों बहनों पर तरस आया और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पहुंची.
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बहनों को खिड़की से देखा तो हालत देखकर दंग रह गए. दोनों बहनें सूख कर कांटा सी हो गई हैं. दोनों को घर से बाहर निकालने की कोशिश की गई. लेकिन दोनों ही घर से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं हुई. काफी देर समझाने के बाद कमरे में बंद बहनों ने दरवाजा खोला. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गई.
फिलहाल दोनों बहनें कुछ भी बोलने या बातचीत करने की हालत में नहीं हैं. छोटी बहन चांदनी बीमार बताई जा रही है, जबकि बड़ी बहन की रीड की हड्डी फैक्चर हो गया था. दोनों बहनों की ताई कमला ने बताया कि इनके पिता दुलीचंद की मौत 10 साल पहले कैंसर से हो गई थी. सिर्फ मां ही एक सहारा थी. करीब 5 साल पहले मां की भी मौत हो चुकी है. फैक्ट्री में काम करते वक्त हार्ट अटैक से उनकी मां की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या: आरोपी की गर्ल फ्रेंड से करता था बात इसलिए उतार दिया मौत के घाट
जब से ये दोनों बहने अपने आप को अकेला महसूस कर रही हैं. लगभग 1 साल पहले बड़ी बहन सोनिया का पांव फिसलने से उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी. तभी से दोनों बहने घर में कैद हो गई. फिलहाल दोनों बहनों ने दरवाजा खोल दिया है. जिसेक बाद दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है. दोनों की हालत एकदम दयनीय है. बताया जा रहा है कि दोनों ही बहनों का शरीर सूखकर लकड़ी की भांति हो गया है. दोनों बहनें डबल एमए पास हैं.