गुवाहाटी : पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में दो बहनों का शव उनके ही गांव में स्थित एक पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार दोपहर से लापता दोनों बच्चियों की हत्या करने से पहले उनके साथ दुष्कर्म किया गया.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि लड़कियों की उम्र 14 और 16 साल है. पुलिस के मुताबिक, अभयकुटी गांव के जंगल में शुक्रवार रात को लड़कियों के शव एक पेड़ से लटके मिले. शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोकराझार सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब तक घटना के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
(आईएएनएस)