विशाखापत्तनमः आंध्र प्रदेश के विजयनगरम स्थित महाराजा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से देर रात दो कोविड मरीजों की मौत हो गई. उनके परिजनों ने मरीजों की जान बचाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इस घटना के बाद राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है.
कोरोना से दो मरीजों की मौत- राजस्व अधिकारी
राजस्व अधिकारी के मुताबिक, महाराजा अस्पताल में 290 कोविड मरीजों को इलाज हो रहा था. जिनमें से 25 मरीजों की हालत गंभीर थी. इस वजह से उन्हें ऑक्सीजन लगायी गयी थी. सोमवार देर रात को उनमें से दो की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर विजयनगरम के जिलाधिकारी हरी जवाहरलाल ने अस्पताल का दौरा भी किया.
इसी तरह, ऑक्सीजन की कमी विजयवाड़ा और इसके आसपास के इलाकों में भी देखी गई. बता दें, कृष्णा और गुंटूर जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, अधिकारी खुद कोविड केंद्रों में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
ऑक्सीजन की कमी से दो मौतों के बाद सरकार अलर्ट
महाराजा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण दो कोविड मरीजों की मौत के बाद आंध्र प्रदेश सरकार अलर्ट होती नजर आ रही है. सरकार ने ऑक्सीजन स्टॉक की रोजाना ऑडिटिंग शुरू कर दी है. वर्तमान राज्य में 42 ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशन मौजूद हैं जो अस्पतालों को नियमित रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं. आज से कोविड कंट्रोल रूम में हर घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति पर नजर रखेंगे.
कोविड अस्पतालों में नहीं हो रहा मरीजों का दाखिला
कोविड अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों का दाखिला नहीं हो रहा है. आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय की रिकार्ड के मुताबिक, राज्य में 360 टन ऑक्सीजन उपलब्ध है, जबकि यहां 400 टन ऑक्सीजन तक की मांग बढ़ने की आंशका है.
पढ़ेंः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी का कोरोना संक्रमण से निधन
तमिलनाडु ने मदद से किया इनकार
वहीं, विशाखा स्टील प्लांट की ओर से 100 टन ऑक्सीजन प्रतिदिन आंध्र प्रदेश को आपूर्ति हो रही है, जबकि तमिलनाडु ने ऑक्सीजन की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति के बीच के गैप को कम करने की सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इसलिए आंध्र सरकार ने केंद्र सरकार को मदद के लिए पत्र लिखा है. अस्पतालों में स्थिति की समीक्षा करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ए नानी ने राज्य की जरूरत पूरी होने की उम्मीद जतायी है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ जंग में विदेशों ने बढ़ाए हाथ, भारत पहुंचने लगी मदद
आज अंगोल स्थित रीम्स अस्पताल को 100 सिलिंडरों के साथ 18 किलोलिटर ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है.
महाराजा अस्पताल के दौरे पर डिप्टी सीएम
महाराजा अस्पताल के दौरे के बाद आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पुष्पा श्रीवानी ने कहा कि मरीजों को जरूरत पड़ने पर सरकार बेहतरीन अस्पतालों में स्थानातंरित करेगी. राज्य के कोविड विशेष अधिकारी कृष्ण बाबू ने कृष्ण जिले के गुडवल्ली के एक कोविड केयर सेंटर का दौरा कर बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में पता लगाया. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में 15,000 मरीजों का इलाज चल रहा है.