ETV Bharat / bharat

Jammu and kashmir news : भारतीय सेना ने दो पाक नागरिक पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपे - POOONCH LOC LATEST NEWS

नियंत्रण रेखा पार कर भारत में घुस आए दो पाकिस्तानी नागरिकों को सेना ने पूछताछ के बाद पाकिस्तान सेना को सौंप दिया. हालांकि पूछताछ में इन लोगों से पता चला कि यह रास्ता भटक जाने के कारण गलती से भारत में प्रवेश कर गए थे.

two pak residents handed over to pakistani rangers
दो पाक नागरिक पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपे गए
author img

By

Published : May 1, 2023, 7:54 PM IST

जम्मू : रास्ता भटक जाने की वजह से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के दो लोग भारत में घुस आए थे. सेना के अधिकारियों को दोनों लोगों से पूछताछ में पता चला कि वे रास्ता भटक जाने की वजह से अनजाने में एलओसी को पार गए थे. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर इनको पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि पोलास गांव के सरदार अब्दुल हमीद और उनके बेटे अब्बास को भारतीय सैनिकों ने शनिवार को पुंछ के गुलपुर सेक्टर में सीमा पार करने के कुछ देर बाद ही पकड़ लिया था.

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल दो लोगों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस बारे में किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोस्वाल ने बताया था कि पूचल के मोहम्मद रफी और दछान के गुलाम कादिर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्ति पहले भी ‘राष्ट्र-विरोधी’ गतिविधियों में शामिल थे और उनके खिलाफ नये सिरे से गुप्त सत्यापन के बाद पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा, 'हम बड़े और स्पष्ट शब्दों में एक संदेश देना चाहते हैं कि जो कोई भी देश-विरोधी गतिविधियों, विशेष रूप से आतंकवाद में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. हम ऐसे सभी व्यक्तियों को हिरासत में लेंगे और उनकी संपत्तियों को कुर्क करेंगे.' इस बीच, एक विशेष एनआईए अदालत ने आतंकी वित्तपोषण के 19 साल पुराने मामले का निपटारा करते हुए आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन लोगों को कठोर उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

जम्मू : रास्ता भटक जाने की वजह से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के दो लोग भारत में घुस आए थे. सेना के अधिकारियों को दोनों लोगों से पूछताछ में पता चला कि वे रास्ता भटक जाने की वजह से अनजाने में एलओसी को पार गए थे. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर इनको पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि पोलास गांव के सरदार अब्दुल हमीद और उनके बेटे अब्बास को भारतीय सैनिकों ने शनिवार को पुंछ के गुलपुर सेक्टर में सीमा पार करने के कुछ देर बाद ही पकड़ लिया था.

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल दो लोगों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस बारे में किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोस्वाल ने बताया था कि पूचल के मोहम्मद रफी और दछान के गुलाम कादिर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्ति पहले भी ‘राष्ट्र-विरोधी’ गतिविधियों में शामिल थे और उनके खिलाफ नये सिरे से गुप्त सत्यापन के बाद पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा, 'हम बड़े और स्पष्ट शब्दों में एक संदेश देना चाहते हैं कि जो कोई भी देश-विरोधी गतिविधियों, विशेष रूप से आतंकवाद में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. हम ऐसे सभी व्यक्तियों को हिरासत में लेंगे और उनकी संपत्तियों को कुर्क करेंगे.' इस बीच, एक विशेष एनआईए अदालत ने आतंकी वित्तपोषण के 19 साल पुराने मामले का निपटारा करते हुए आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन लोगों को कठोर उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर पुलिस ने रामबन जिले में आतंकवादी ठिकाने का किया भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.