ETV Bharat / bharat

पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास से पीओके के पिता-पुत्र पकड़े गए

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:58 PM IST

सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पिता-पुत्र को पकड़ा है. हालांकि इनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गई है.

Two pakistani residents detained by army
पीओके के पिता पुत्र पकड़े गए

पुंछ/जम्मू : सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के पिता-पुत्र को पकड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि पोलस गांव के सरदार अब्दुल हमीद और उसके बेटे अब्बास को नियंत्रण रेखा पार कर इस तरफ आने के कुछ देर बाद ही गुलपुर सेक्टर में जवानों ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है और यह अभी साफ नहीं है कि उन्होंने अनजाने में सीमा पार की या उनकी कोई और मंशा थी. अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गई है.

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा से प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और एक हथगोला बरामद किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, हंदवाड़ा पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम गनई मोहल्ला पजलपोरा मागम में नियमित जांच कर रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने संयुक्त दल से बचने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने चतुराई से उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने कहा, तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. व्यक्ति की पहचान अमरगढ़ तरथपोरा निवासी खुर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि भट प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए एक आतंकवादी सहयोगी के रूप में काम कर रहा था.

पुंछ/जम्मू : सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के पिता-पुत्र को पकड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि पोलस गांव के सरदार अब्दुल हमीद और उसके बेटे अब्बास को नियंत्रण रेखा पार कर इस तरफ आने के कुछ देर बाद ही गुलपुर सेक्टर में जवानों ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है और यह अभी साफ नहीं है कि उन्होंने अनजाने में सीमा पार की या उनकी कोई और मंशा थी. अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गई है.

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा से प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और एक हथगोला बरामद किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, हंदवाड़ा पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम गनई मोहल्ला पजलपोरा मागम में नियमित जांच कर रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने संयुक्त दल से बचने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने चतुराई से उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने कहा, तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. व्यक्ति की पहचान अमरगढ़ तरथपोरा निवासी खुर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि भट प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए एक आतंकवादी सहयोगी के रूप में काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें - Amarnath yatra: अमरनाथ यात्रा, आतंकी खतरों से निपटने के लिए जवानों को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.