चंडीगढ़ : नांदेड़ हजूर साहिब में कत्ल कर के भागे दो निहंगों को भिक्खीविंड पुलिस ने मार गिराया है. इससे पहले दोनों निहंगों को जब पुलिस ने काबू करना चाहा तो निहंगों ने तलवार के साथ पुलिस पर हमला किया.
हमले में एसएचओ नरिन्दर सिंह टोंटी और एसएचओ देग बलविन्दर सिंह के हाथ में चोट आई. इसके बाद निहंगों ने जब डीएसपी राजबीर सिंह पर हमला किया तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों निंहगों को मार गिराया.
पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली लगने से दोनों निहंगों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचनी मिलते ही एसएसपी तरनतारन घटना स्थान पर पहुंचे. वहीं हमले में घायल दोनों एसएचओ को अमृतसर में इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि हमले में मारे गए निहंतो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें - राजस्थान के आठ शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू, शहरी क्षेत्रो में रात बजे से बाजार बंद
DIG तरनतारन का कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस ने तरनतारन पुलिस को सूचित किया कि दो निहंग सिख एक 'कार सेवक' की हत्या करने के बाद भाग गए थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो निहंग सिखों ने पुलिस पर हमला किया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.