ETV Bharat / bharat

VIDEO: आम तोड़ने की खौफनाक सजा, बच्चों को पीटा.. शरीर पर मधुमक्खी का छत्ता फेंका - Laukaha police station area Madhubani

ए बाबू.. बचा ना दो बाबू.. दो मासूम दया की भीख मांगते मांगते थक गए लेकिन किसी को भी दया नहीं आई. जालिमों ने हाथ बांध दिए, जमकर पीटा, इससे भी मन नहीं भरा तो शरीर पर मधुमक्खी का छत्ता फेंक दिया. ये सजा दी गयी दो आम चुराने की. बिहार के मधुबनी ( Crime In Madhubani ) से बच्चों से हैवानियत का ये वीडियो सामने आया है.

आम तोड़ने की खौफनाक सजा
आम तोड़ने की खौफनाक सजा
author img

By

Published : May 20, 2022, 9:22 PM IST

मधुबनी : इंसान जब हैवान बन जाता है तो किस हद तक गिर जाता है इसकी तस्वीर बिहार के मधुबनी (Two minors beaten for theft mangoes in Madhubani) से सामने आई है. इन मासूमों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि दो आम तोड़ने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी. मानवता को कलंकित करने वाली इस घटना में दोनों बच्चों को बांधकर पीटा गया. इस दौरान बच्चे रोते रहे, चीखते रहे. इसके बावजूद जब बगीचे के मालिक का मन नहीं भरा तो उसने बच्चों के शरीर पर मधुमक्खी का छत्ता मसल दिया.

पढ़ें- पत्नी पर रखता था बुरी नजर, पहले भरपेट दारू पिलाया... फिर लोहे की रॉड से मार डाला


बच्चों के शरीर पर फेंके गए मधुमक्खी के छत्ते: वीडियो में दिख रहा है कि दोनों बच्चे गिड़गिड़ा रहे हैं. फिर भी उनके ऊपर मधुमक्खी के छत्ते फेंके (beehives thrown on body in Madhubani) जा रहे हैं. उनके शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं. मधुमक्खियां उनके शरीर पर चिपकी हुई दिखाई दे रहीं हैं. रोते-बिलखते बच्चों को देखकर पीटने वाले के चेहरे पर मुस्कान है. वीडियो में कुछ महिलाएं भी दिख रहीं हैं, जो रोते हुए बच्चों को देख ठहाके लगा रही हैं.

हाथ बांधकर पिटाई: दरअसल बच्चों की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने किसी और के आम के पेड़ से दो आम तोड़े थे. उसके बाद दोनों को बांधकर बेरहमी से पीटा गया और मधुमक्खी के छत्ते बच्चों के शरीर पर फेंके गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मासूमों पर अत्याचार किया जा रहा है. हाथ बांधकर उन्हें पीटा जा रहा है. काफी दूर तक बांध कर ले जाया गया और फिर दोनों मासूमों की पीठ पर शहद (मधु) लगा दी गयी. मधु की खुशबू से कई मधुमक्खी बच्चों के पीठ में चिपक गयी और उन्हें काटने लगीं. मधुमक्खी के डंक से बचाने के लिए बच्चे गुहार लगाते रहे.

दो आम तोड़ने की सजा का वीडियो वायरल: घटना लौकहा थाना क्षेत्र (Laukaha police station area Madhubani) के बासुदेवपुर गांव (Basudevpur village Madhubani) की है. सिर्फ 2 आम की चोरी करने पर एक व्यक्ति ने दो बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीटने वाले ने दोनों बच्चों के रस्सी से हाथ बांधकर पीटा और उनके शरीर पर मधुमक्खी का छत्ता भी फेंक दिया. घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब वायरल ( Madhubani Viral Video) हुआ है.

वीडियो से आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस: इस घटना के बाबत लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने बताया की घटना की सूचना मिली है. वीडियो उपलब्ध हुआ है. वीडियो से लोगों की पहचान कर उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. नोखा थाना अध्यक्ष ने बताया चौकीदार के माध्यम से वीडियो में व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. पहचान होने पर पिटाई करने वाले व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जमुई में शख्स की नर्मम हत्या, आंख फोड़ कर पेड़ से लटकाया गया लहुलहान शव

मधुबनी : इंसान जब हैवान बन जाता है तो किस हद तक गिर जाता है इसकी तस्वीर बिहार के मधुबनी (Two minors beaten for theft mangoes in Madhubani) से सामने आई है. इन मासूमों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि दो आम तोड़ने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी. मानवता को कलंकित करने वाली इस घटना में दोनों बच्चों को बांधकर पीटा गया. इस दौरान बच्चे रोते रहे, चीखते रहे. इसके बावजूद जब बगीचे के मालिक का मन नहीं भरा तो उसने बच्चों के शरीर पर मधुमक्खी का छत्ता मसल दिया.

पढ़ें- पत्नी पर रखता था बुरी नजर, पहले भरपेट दारू पिलाया... फिर लोहे की रॉड से मार डाला


बच्चों के शरीर पर फेंके गए मधुमक्खी के छत्ते: वीडियो में दिख रहा है कि दोनों बच्चे गिड़गिड़ा रहे हैं. फिर भी उनके ऊपर मधुमक्खी के छत्ते फेंके (beehives thrown on body in Madhubani) जा रहे हैं. उनके शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं. मधुमक्खियां उनके शरीर पर चिपकी हुई दिखाई दे रहीं हैं. रोते-बिलखते बच्चों को देखकर पीटने वाले के चेहरे पर मुस्कान है. वीडियो में कुछ महिलाएं भी दिख रहीं हैं, जो रोते हुए बच्चों को देख ठहाके लगा रही हैं.

हाथ बांधकर पिटाई: दरअसल बच्चों की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने किसी और के आम के पेड़ से दो आम तोड़े थे. उसके बाद दोनों को बांधकर बेरहमी से पीटा गया और मधुमक्खी के छत्ते बच्चों के शरीर पर फेंके गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मासूमों पर अत्याचार किया जा रहा है. हाथ बांधकर उन्हें पीटा जा रहा है. काफी दूर तक बांध कर ले जाया गया और फिर दोनों मासूमों की पीठ पर शहद (मधु) लगा दी गयी. मधु की खुशबू से कई मधुमक्खी बच्चों के पीठ में चिपक गयी और उन्हें काटने लगीं. मधुमक्खी के डंक से बचाने के लिए बच्चे गुहार लगाते रहे.

दो आम तोड़ने की सजा का वीडियो वायरल: घटना लौकहा थाना क्षेत्र (Laukaha police station area Madhubani) के बासुदेवपुर गांव (Basudevpur village Madhubani) की है. सिर्फ 2 आम की चोरी करने पर एक व्यक्ति ने दो बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीटने वाले ने दोनों बच्चों के रस्सी से हाथ बांधकर पीटा और उनके शरीर पर मधुमक्खी का छत्ता भी फेंक दिया. घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब वायरल ( Madhubani Viral Video) हुआ है.

वीडियो से आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस: इस घटना के बाबत लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने बताया की घटना की सूचना मिली है. वीडियो उपलब्ध हुआ है. वीडियो से लोगों की पहचान कर उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. नोखा थाना अध्यक्ष ने बताया चौकीदार के माध्यम से वीडियो में व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. पहचान होने पर पिटाई करने वाले व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जमुई में शख्स की नर्मम हत्या, आंख फोड़ कर पेड़ से लटकाया गया लहुलहान शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.