मुंबई : महाराष्ट्र में नौकरी का लालच देकर दो नाबालिग लड़कियों का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. दोनों नाबालिगों ने शिकायत की है कि उनके एक दोस्त और तीन अन्य लोगों ने एक महीने तक उनका शारीरिक शोषण किया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों नाबालिग लड़कियों के दोस्त जालना निवासी अविनाश काकासाहेब जोगदंड नौकरी दिलाने का लालच देकर तीन सितम्बर को उन्हें जालना ले गया था. दोनों लड़कियों को जालना के एक किराये के कमरे में ठहराया था. नौकरी तो मिली नहीं, लेकिन अविनाश, उसका भाई शुभम, दीपक राणा और गणेश काकड़े ने एक महीने तक दोनों नाबालिग लड़कियों का शोषण करते रहे.
पढ़ें : मुंबई बलात्कार मामला: मंदिर के अतिथि गृह का संचालक गुजरात से गिरफ्तार
एक अक्टूबर को लड़कियां किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हुईं और औरंगाबाद पहुंच गईं. औरंगाबाद के सिडको थाने में लड़कियों ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बाद में सिडको पुलिस ने यह मामला कदीम जालना पुलिस को सौंप दिया.
इस मामले की जांच करते हुए सोमवार की रात को कदीम जालना पुलिस और पिंक स्क्वाड के साथ मिलकर पुलिस उपाधीक्षक नीरज राजगुरु ने अलग-अलग स्थानों में दबिश दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी अविनाश को मंगलवार के तड़के गिरफ्तार किया गया.