इम्फाल : काकचिंग जिले की पुलिस अधीक्षक विक्टोरिया येंगखोम ने बताया कि काकचिंग जिला पुलिस की एक टीम ने निकटवर्ती चंदेल जिले के फाइजंग गांव से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों उग्रवादियों के पास से एक एके-47 राइफल, तीन मैगजीन और 40 गोलियों के अलावा 12 बोर की एक पंप एक्शन बंदूक, उसके चार कारतूस और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. दोनों उग्रवादी आम लोगों से रंगदारी वसूल कर उन्हें परेशान कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-7 साल पुराने ट्वीट ने बताया पीएम मोदी के कितने बड़े मुरीद हैं पुष्कर सिंह धामी
पुलिस ने दोनों उग्रवादियों के खिलाफ सुगनु पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगे की जांच तथा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
(पीटीआई-भाषा)