लखनऊ : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कंट्री हेड समेत दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब पूरे यूपी में अलर्ट कर दिया गया है, क्योंकि एसटीएफ ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पीएफआई के कंट्री हेड अंसद बदरुद्दीन और हथियारों की ट्रेनिंग देने वाले फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके पास से डेटोनेटर विस्फोटक, रिवाल्वर और कारतूस बरामद हुए. बता दें कि पकड़े गए दोनों पीएफआई के सदस्यों के निशाने पर हिंदूवादी संगठनों के नेता थे. यह प्रदेश ही नहीं देश में कई जगहों पर धमाका करने की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते इनको पकड़ लिया गया.
पीएफआई की साजिश नाकाम होने के बाद यूपी में अलर्ट
लखनऊ में बड़े धमाके की साजिश को एसटीएफ ने भले ही नाकाम कर दिया है. वही पीएफआई कि पकड़े गए कंट्री हेड बदरुद्दीन ने पूछताछ ने बताया था कि उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश के 15 से 20 जिले थे और बसंत पंचमी के अवसर पर हिंदूवादी कार्यक्रमों को निशाना बनाते हुए धमाका करना था. उनके निशाने पर कई बड़े पदाधिकारी शामिल थे, जिसके चलते अब उत्तरप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं इनके और भी सदस्यों की खोजबीन जारी है.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर के राजौरी में सड़क के किनारे मिली संदिग्ध वस्तु
कैसे पहुंचे थे उत्तरप्रदेश
पकड़े गए पीएफआई के कंट्री हेड अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान को लखनऊ के कुकरेल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. वहीं, यह दोनों सदस्य 11 फरवरी को रेल मार्ग से प्रदेश में दाखिल हुए थे. उसके बाद से ही एसटीएफ को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने इस पूरे नेटवर्क पर काम करना शुरू कर दिया और फिर समय रहते दोनों को गिरफ्तार करके राजधानी को दहलने से पहले ही बचा लिया गया. वहीं अब पकड़े गए दोनों सदस्यों से पूछताछ में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं.