श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियान में हंदवाड़ा में एक मामले की जांच के दौरान दो और हाइब्रिड आतंकवादियों (hybrid terrorists arrested in Handwara) को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. बता दें, बीते चार अगस्त को पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने हंदवाड़ा में तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से हथियार और गोला बारूद बरामद किया था.
इसके बाद हंदवाड़ा पुलिस थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी संख्या 213/2022 के तहत मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश में दो और लोगों की भूमिका सामने आई. इसके बाद, दोनों आरोपियों को पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान हम्पोरा निवासी एजाज अहमद भट उर्फ हिलाल और सगीपोरा निवासी नसीर अहमद मीर के रूप में हुई है. आतंकवादियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से दो पिस्टल, चार पिस्टल मैगजीन और 58 पिस्टल राउंड और छह ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. मामले में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : हंदवाड़ा में तीन आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में कैश बरामद