बनिहाल/जम्मू : जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल काजीगुंड चार लेन वाले दोहरे सुरंग मार्ग में परीक्षण के तौर पर दो घंटे तक यातायात का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी .
अधिकारियों ने बताया कि कि यह सुरंग वर्तमान में परीक्षण और चालू किए जाने की प्रक्रिया से गुजर रही है और आने वाले सप्ताह में इसे यातायात के लिए खोले जाने की संभावना है.
नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के मुख्य प्रबंधक मुनीब टाक ने बताया, 'दोनों तरफ से पहला परीक्षण परिचालन बुधवार को शाम चार बजे से छह बजे के बीच सफलतापूर्वक पूरा किया गया.'
साढ़े आठ किलोमीटर लंबी सुरंग
उन्होंने बताया कि यह सुरंग साढ़े आठ किलोमीटर लंबी है और इसके निर्माण में 2100 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसको बनाने में दस साल का समय लगा है.
कंपनी ने जून 2011 में इसके निर्माण का कार्य प्रारंभ किया था. यह नया मार्ग जवाहर सुरंग और शैतान नल्ला को बाईपास करेगा, जहां सर्दियों के दौरान भारी हिमपात और फिसलन की स्थिति हो जाती है. कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्दियों में हिमपात के कारण कठिनाईं पैदा होती है.
पढ़ें- ममता का बड़ा हमला, कहा- सरकार को अस्थिर करने की ताक में केंद्र
इस सुरंग में यातायात का परिचालन शुरू हो जाने के बाद बनिहाल और काजीगुंड के बीच की दूरी 16 किलोमीटर कम हो जाएगी.
(पीटीआई-भाषा)