ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भिड़े दो धड़े, हरीश रावत बोले- गुटों को हम गुटका बना देंगे - Parivartan Yatra in Ramnagar Uttrakhand

उत्तराखंड के रामनगर में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान हरीश रावत और रणजीत सिंह रावत के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर बहसबाजी भी हुई. देखें यह रिपोर्ट.

Two
Two
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 9:45 PM IST

रामनगर : कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रविवार को रामनगर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस के ही दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इन दोनों ही गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. देखते ही देखते ये मामला इतना बढ़ गया कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रामनगर विधानसभा में एंट्री करते ही रामनगर के दापका पुल के पास कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने यात्रा का स्वागत किया. उसके बाद परिवर्तन यात्रा रणजीत रावत के समर्थकों के साथ रामनगर की तरफ बढ़ी.

परिवर्तन यात्रा के दौरान भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

दूसरी ओर रामनगर के नए बाईपास पुल पर हरीश रावत के समर्थक कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का स्वागत करने के लिए खड़े थे. जब यात्रा रामनगर नए बाईपास पुल के पास पहुंची तो माहौल गर्म हो गया. रणजीत सिंह रावत और दूसरे गुटों के बीच आक्रामकता का माहौल बन गया.

कार्यकर्ताओं के बीच गर्म माहौल को देखकर रणजीत सिंह रावत अपने वाहन से नीचे उतर गए, जिसके बाद बवाल और बढ़ गया. इस बीच दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भी बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.

फिर जब परिवर्तन यात्रा अपने गंतव्य पर पहुंची तो दोनों के समर्थक तब भी मानने को तैयार नहीं हुए. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगे बढ़कर सबको मंच से समझाया. इस बीच रणजीत सिंह रावत और हरीश रावत के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें-फैसलों पर राहुल के एकाधिकार से नाराज है कांग्रेस का 'जी-23 गुट'

दो गुटों की धक्का मुक्की पर हरीश रावत ने कहा गुटों को हम गुटका बना देंगे. उन्होंने कहा हम मजबूती से बड़ी इमारत बनाएंगे. जिससे कोई गुटबाजी नहीं रहेगी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा आप जानते हैं जब दावेदारी करने वाले टिकट चाहते हैं तो अपनी पूरी ताकत के साथ ऐसी यात्राओं में प्रतिभाग करने का काम करते हैं. कई बार वे आक्रामक हो जाते हैं और अति उत्साहित मेंं इस तरह की बातें हो जाती हैं.

रामनगर : कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रविवार को रामनगर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस के ही दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इन दोनों ही गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. देखते ही देखते ये मामला इतना बढ़ गया कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रामनगर विधानसभा में एंट्री करते ही रामनगर के दापका पुल के पास कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने यात्रा का स्वागत किया. उसके बाद परिवर्तन यात्रा रणजीत रावत के समर्थकों के साथ रामनगर की तरफ बढ़ी.

परिवर्तन यात्रा के दौरान भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

दूसरी ओर रामनगर के नए बाईपास पुल पर हरीश रावत के समर्थक कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का स्वागत करने के लिए खड़े थे. जब यात्रा रामनगर नए बाईपास पुल के पास पहुंची तो माहौल गर्म हो गया. रणजीत सिंह रावत और दूसरे गुटों के बीच आक्रामकता का माहौल बन गया.

कार्यकर्ताओं के बीच गर्म माहौल को देखकर रणजीत सिंह रावत अपने वाहन से नीचे उतर गए, जिसके बाद बवाल और बढ़ गया. इस बीच दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भी बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.

फिर जब परिवर्तन यात्रा अपने गंतव्य पर पहुंची तो दोनों के समर्थक तब भी मानने को तैयार नहीं हुए. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगे बढ़कर सबको मंच से समझाया. इस बीच रणजीत सिंह रावत और हरीश रावत के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें-फैसलों पर राहुल के एकाधिकार से नाराज है कांग्रेस का 'जी-23 गुट'

दो गुटों की धक्का मुक्की पर हरीश रावत ने कहा गुटों को हम गुटका बना देंगे. उन्होंने कहा हम मजबूती से बड़ी इमारत बनाएंगे. जिससे कोई गुटबाजी नहीं रहेगी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा आप जानते हैं जब दावेदारी करने वाले टिकट चाहते हैं तो अपनी पूरी ताकत के साथ ऐसी यात्राओं में प्रतिभाग करने का काम करते हैं. कई बार वे आक्रामक हो जाते हैं और अति उत्साहित मेंं इस तरह की बातें हो जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.