सुंदरगढ़ : ओडिशा के राउरकेला में बुधवार देर रात मालगाड़ी की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुंदरगढ़ जिले के बिसरा क्षेत्र में महिपाणी के पास दोनों हाथियां मालगाड़ी की चपेट में आ गई थीं.
इस हादसे के बाद रेलवे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी थी और घंटों रेल परिचालन बाधित रहा.
जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग एक बजे एक मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों हाथियों की मौत हो गई. एक हाथी की पैर में और अंदरूनी चोट से मौत हुई है. वहीं दूसरे का चिथड़ा उड़ गया है.
वन विभाग और रेल प्रशासन की टीम ने हाथियों के शवों को रेल ट्रैक से हटाया. इसके बाद रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले में जांच की जाएगी.