ETV Bharat / bharat

ग्वालियर में दो चिकित्सकों की कोरोना से मौत - ग्वालियर में डॉक्टर की मौत

ग्वालियर में मंगलवार सुबह दो चिकित्सकों की मौत कोरोना के कारण हो गई. दोनों ही चिकित्सक जयारोग्य अस्पताल में पदस्थ थे. दोनों चिकित्सकों की मौत से शहर में शोक की लहर है.

jairogya-hospital
jairogya-hospital
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:25 PM IST

ग्वालियर : जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को युवा चिकित्सक देवेंद्र सिंघार की कोरोना से मौत हो गई. चिकित्सक देवेंद्र छह अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तब से अस्पताल में ही उनका उपचार चल रहा था. इसके साथ ही अस्पताल की पीएसएम विभाग में पदस्थ एक और चिकित्सक अपेक्षा भाले (55) को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था. उनकी भी मंगलवार सुबह मौत हो गई है. जिले में दो चिकित्सकों की मौत होने से शहर में शोक का माहौल है.

जयारोग्य अस्पताल में पदस्थ थे दोनों चिकित्सक
सबसे युवा चिकित्सक देवेंद्र सिंघार छह अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद उनका जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. लगातार इलाज चलने के बाद भी चिकित्सक सिंघार कोरोना संक्रमण से उबर नहीं पाए. संक्रमण उनके फेफड़ों तक पहुंच गया और मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं जयारोग्य अस्पताल पीएसएम विभाग में पदस्थ चिकित्सक अपेक्षा भाले की भी आज कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई.

चिकित्सक सिंघार ने नहीं ली थी वैक्सीन की डोज
चिकित्सक देवेंद्र सिंघार ने वैक्सीनेशन का डोज नहीं लिया था. यही वजह रही कि कोरोना ने उनके लंग्स को अपनी चपेट में ले लिया. चिकित्सक सिंघार मालवा के रहने वाले थे और अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी. जयारोग्य अस्पताल में सबसे युवा चिकित्सक माने जाते थे. युवा चिकित्सक की मौत हो जाने के बाद शहर के सभी चिकित्सकों में शोक की लहर है.

पढ़ेंः सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए खतरनाक, केजरीवाल बोले- हवाई सेवाएं तत्काल हों रद्द

ग्वालियर : जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को युवा चिकित्सक देवेंद्र सिंघार की कोरोना से मौत हो गई. चिकित्सक देवेंद्र छह अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तब से अस्पताल में ही उनका उपचार चल रहा था. इसके साथ ही अस्पताल की पीएसएम विभाग में पदस्थ एक और चिकित्सक अपेक्षा भाले (55) को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था. उनकी भी मंगलवार सुबह मौत हो गई है. जिले में दो चिकित्सकों की मौत होने से शहर में शोक का माहौल है.

जयारोग्य अस्पताल में पदस्थ थे दोनों चिकित्सक
सबसे युवा चिकित्सक देवेंद्र सिंघार छह अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद उनका जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. लगातार इलाज चलने के बाद भी चिकित्सक सिंघार कोरोना संक्रमण से उबर नहीं पाए. संक्रमण उनके फेफड़ों तक पहुंच गया और मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं जयारोग्य अस्पताल पीएसएम विभाग में पदस्थ चिकित्सक अपेक्षा भाले की भी आज कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई.

चिकित्सक सिंघार ने नहीं ली थी वैक्सीन की डोज
चिकित्सक देवेंद्र सिंघार ने वैक्सीनेशन का डोज नहीं लिया था. यही वजह रही कि कोरोना ने उनके लंग्स को अपनी चपेट में ले लिया. चिकित्सक सिंघार मालवा के रहने वाले थे और अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी. जयारोग्य अस्पताल में सबसे युवा चिकित्सक माने जाते थे. युवा चिकित्सक की मौत हो जाने के बाद शहर के सभी चिकित्सकों में शोक की लहर है.

पढ़ेंः सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए खतरनाक, केजरीवाल बोले- हवाई सेवाएं तत्काल हों रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.