ETV Bharat / bharat

जहरीला पदार्थ मिली शराब पीने से दो की मौत, राहुल गांधी ने 'गुजरात मॉडल' पर उठाए सवाल

गुजरात के जूनागढ़ जिले में सोमवार रात जहरीला तरल पदार्थ मिली शराब पीने से दो ऑटोरिक्शा चालकों की मौत हो गई. इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर 'नशे' का खेल चल रहा है.

जहरीला पदार्थ मिली शराब से दो की मौत
जहरीला पदार्थ मिली शराब से दो की मौत
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 8:16 PM IST

जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ जिले में जहरीला तरल पदार्थ मिली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी, लेकिन कहा कि यह जहरीली शराब की वजह से हुई घटना नहीं है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजकुमार पांडियन ने बताया कि शहर के गांधी चौक क्षेत्र में सोमवार रात साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच दो ऑटोरिक्शा चालकों- रफीक धोधरी (45) और भरत पिधड़िया (40) की 'संदिग्ध तरल पदार्थ' पीने के तुरंत बाद मौत हो गई.

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हुई इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर 'नशे' का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा, 'शराबबंदी वाले गुजरात में कल फिर जहरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई! एक तरफ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर जहरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं - रोजगार की जगह जहर दे रही है सरकार.' गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, 'ये है भाजपा का 'गुजरात मॉडल'! गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है.'

  • 'ड्राई स्टेट' गुजरात में कल फिर ज़हरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई!

    एक तरफ़ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर ज़हरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं - रोज़गार की जगह ज़हर दे रही है सरकार।

    ये है भाजपा का 'गुजरात मॉडल'! गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है।#RejectBJP

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना के बारे में पांडियन ने कहा कि दोनों लोगों को जूनागढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने संवाददाताओं को बताया कि पोस्टमॉर्टम से मृतकों के विसरा में जहरीला पदार्थ होने का पता चला. उन्होंने कहा, 'हमने तुरंत पदार्थ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा. इसमें इथेनॉल और साइनाइड पाया गया. इसमें मेथेनॉल नहीं था, जो जहरीली शराब से मौत का संकेत होता.'

यह भी पढ़ें- हरियाणा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत

अधिकारी ने कहा कि दोनों ने शराब पीने से पहले उसमें जहरीला पदार्थ मिलाया था. उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दोनों को जहरीले तरल पदार्थ की आपूर्ति किसने की थी. पांडियन ने कहा, 'हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या किसी ने उन्हें तरल पदार्थ पिलाया. हम पिछले तीन दिनों में उनकी (मृतकों) आवाजाही का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करेंगे और उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को खंगालेंगे.' (पीटीआई-भाषा)

जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ जिले में जहरीला तरल पदार्थ मिली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी, लेकिन कहा कि यह जहरीली शराब की वजह से हुई घटना नहीं है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजकुमार पांडियन ने बताया कि शहर के गांधी चौक क्षेत्र में सोमवार रात साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच दो ऑटोरिक्शा चालकों- रफीक धोधरी (45) और भरत पिधड़िया (40) की 'संदिग्ध तरल पदार्थ' पीने के तुरंत बाद मौत हो गई.

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हुई इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर 'नशे' का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा, 'शराबबंदी वाले गुजरात में कल फिर जहरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई! एक तरफ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर जहरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं - रोजगार की जगह जहर दे रही है सरकार.' गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, 'ये है भाजपा का 'गुजरात मॉडल'! गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है.'

  • 'ड्राई स्टेट' गुजरात में कल फिर ज़हरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई!

    एक तरफ़ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर ज़हरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं - रोज़गार की जगह ज़हर दे रही है सरकार।

    ये है भाजपा का 'गुजरात मॉडल'! गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है।#RejectBJP

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना के बारे में पांडियन ने कहा कि दोनों लोगों को जूनागढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने संवाददाताओं को बताया कि पोस्टमॉर्टम से मृतकों के विसरा में जहरीला पदार्थ होने का पता चला. उन्होंने कहा, 'हमने तुरंत पदार्थ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा. इसमें इथेनॉल और साइनाइड पाया गया. इसमें मेथेनॉल नहीं था, जो जहरीली शराब से मौत का संकेत होता.'

यह भी पढ़ें- हरियाणा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत

अधिकारी ने कहा कि दोनों ने शराब पीने से पहले उसमें जहरीला पदार्थ मिलाया था. उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दोनों को जहरीले तरल पदार्थ की आपूर्ति किसने की थी. पांडियन ने कहा, 'हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या किसी ने उन्हें तरल पदार्थ पिलाया. हम पिछले तीन दिनों में उनकी (मृतकों) आवाजाही का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करेंगे और उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को खंगालेंगे.' (पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 29, 2022, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.