ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा सीमा चौकी पर आपसी झगड़े में बीएसएफ के दो जवानों की मौत, चौकी कमांडर घायल - नई दिल्ली

त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक चौकी पर आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई और उनके एक वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

post
post
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:47 PM IST

नई दिल्ली : त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक चौकी पर आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई. यह घटना गोमती जिले के कारबुक उपसंभाग में बीएसएफ की खागराचेरी चौकी पर सीमा बाड़ द्वार के पास बृहस्पतिवार शाम हुई.

बीएसएफ प्रवक्ता त्रिपुरा सीमा ने बताया कि 20वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल सतबीर सिंह और कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह मामूली कहा-सुनी होने के बाद आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी में मारे गए.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रताप सिंह ने सतबीर सिंह पर कथित तौर पर गोली चलाई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि प्रताप सिंह की बाद में चौकी पर तैनात संतरी ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रवक्ता ने बताया कि चौकी कमांडर, उपनिरीक्षक राम कुमार के दोनों पैरों में गोली लगी है क्योंकि कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह ने उनपर भी गोलियां चलाई थी.

यह भी पढ़ें-हिमाचल में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, भूस्खलन से 123 सड़कें बंद

उन्होंने बताया कि घटना का असल कारण जानने के लिए विभागीय जांच की जा रही है और एक प्राथमिकी सिलाचेरी पुलिस थाने में दर्ज की गई है. बीएसएफ, भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहरेदारी करता है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक चौकी पर आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई. यह घटना गोमती जिले के कारबुक उपसंभाग में बीएसएफ की खागराचेरी चौकी पर सीमा बाड़ द्वार के पास बृहस्पतिवार शाम हुई.

बीएसएफ प्रवक्ता त्रिपुरा सीमा ने बताया कि 20वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल सतबीर सिंह और कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह मामूली कहा-सुनी होने के बाद आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी में मारे गए.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रताप सिंह ने सतबीर सिंह पर कथित तौर पर गोली चलाई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि प्रताप सिंह की बाद में चौकी पर तैनात संतरी ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रवक्ता ने बताया कि चौकी कमांडर, उपनिरीक्षक राम कुमार के दोनों पैरों में गोली लगी है क्योंकि कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह ने उनपर भी गोलियां चलाई थी.

यह भी पढ़ें-हिमाचल में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, भूस्खलन से 123 सड़कें बंद

उन्होंने बताया कि घटना का असल कारण जानने के लिए विभागीय जांच की जा रही है और एक प्राथमिकी सिलाचेरी पुलिस थाने में दर्ज की गई है. बीएसएफ, भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहरेदारी करता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.