पुणे: मुंबई पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए दो सट्टेबाजों समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देर रात दो जगहों पर छापेमारी की. वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने मौकर से करीब 93 लाख रुपये भी बरामद किए.
पुलिस ने बताया कि छापेमारी में गणेश भूटाडा और अशोक जैन समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गणेश भुटाडा देश के सबसे बड़े क्रिकेट सट्टेबाज हैं और अशोक जैन बड़े सट्टेबाज हैं. वहीं, पुलिस ने गणेश भूटाडा और अशोक जैन के पास से डायरी, मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
पुणे पुलिस को सूत्रों से सट्टा लगने की जानकारी मिली. पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब 93 लाख 16 हजार नकद जब्त किए. बता दें, आईपीएल में रविवार को दो बड़े मैच हुए थे. समर्थ थाना क्षेत्र के मंगलवार पेठे में छापेमारी कर गणेश भूटाडा को गिरफ्तार किया गया है. वहां से 92 लाख 65 हजार रुपये की नकदी जब्त की गई है. वहीं, सट्टेबाज अशोक जैन को मार्केट यार्ड से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 51 हजार रुपये नकद बरामद किए गए.