ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: भाजपा युवा मोर्चा नेता की हत्या मामले में दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी - भाजपा युवा मोर्चा नेता हत्या मामला दक्षिण कन्नड़

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया मामले की हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है.

BJP Yuva Morcha leader murder case karnataka
भाजपा युवा मोर्चा नेता हत्या मामला कर्नाटक
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:32 PM IST

मंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में गुरुवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया. दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या की साजिश के पीछे दोनों आरोपी शामिल हैं.

इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने जिले के सुलिया तालुक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है. उन्होंने बेल्लारे का दौरा कर मौजूदा स्थिति का जायजा भी लिया. आलोक कुमार ने कहा कि इस हत्या की जांच के लिए मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त और उडुपी पुलिस की मदद से छह टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में अब तक 21 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिसमें से 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

गौरतलब है कि मंगलवार रात को जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू(32) की बेल्लारे में उनकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता पुत्तूर के पास बेल्लारे में ब्रॉयलर की दुकान चलाते थे. भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव उत्पन्न हो गया. कई जगहों पर पथराव और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की खबरें आई हैं.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक: बीजेपी युवा मोर्चा नेता की हत्या, अपने ही सांसद पर बरसे समर्थक

मंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में गुरुवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया. दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या की साजिश के पीछे दोनों आरोपी शामिल हैं.

इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने जिले के सुलिया तालुक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है. उन्होंने बेल्लारे का दौरा कर मौजूदा स्थिति का जायजा भी लिया. आलोक कुमार ने कहा कि इस हत्या की जांच के लिए मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त और उडुपी पुलिस की मदद से छह टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में अब तक 21 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिसमें से 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

गौरतलब है कि मंगलवार रात को जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू(32) की बेल्लारे में उनकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता पुत्तूर के पास बेल्लारे में ब्रॉयलर की दुकान चलाते थे. भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव उत्पन्न हो गया. कई जगहों पर पथराव और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की खबरें आई हैं.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक: बीजेपी युवा मोर्चा नेता की हत्या, अपने ही सांसद पर बरसे समर्थक

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.