श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को एक वाहन में एक लड़की का कथित तौर पर बलात्कार करने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पोस्ट मीरबाजार पुलिस को सूचना मिली कि जिले के काजीगुंड इलाके में दो व्यक्ति एक लड़की का बलात्कार करने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हफीज फारूक पर्रे और उबैद अयूब रैना नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है. आगे की तफ्तीश जारी है.