ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में दो सैनिकों की मौत, कारणों की तफ्तीश जारी - accidental fire Hanjanwali area Rajouri

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दो सैनिकों की मौत (armymen death rajouri JK) होने की खबर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के अधिकारी जवानों की मौत के कारणों की तफ्तीश कर रहे हैं.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 10:52 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रहस्यमय गोलीबारी की घटना में दो जवानों की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर राजौरी सेक्टर के हंजनवाली इलाके में 'दुर्घटनावश गोली' (accidental fire Hanjanwali area Rajouri) चली. इसमें दो जवानों की मौत हो गई.

गोली चलने की इस घटना में सेना के दो जवान शहीद हुए हैं. पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या दोनों जवानों की मौत भ्रातृहत्या (fratricidal killings) का मामला है ? गुरुवार को सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद सेना के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे.

राजौरी में सेना के जवानों की मौत के संबंध में सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना एलओसी के पास राजौरी के हंजनवाली इलाके में हुई, जिसमें दो जवान घायल हुए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

कुपवाड़ा में भी हुई थी भ्रातृहत्या
बता दें कि इससे पहले सितंबर, 2021 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भातृहत्या का मामला सामने आया था. घटना में एक सैनिक की मौत हुई थी. कुपवाड़ा भ्रातृ हत्या (fratricidal killings) मामले में रक्षा अधिकारियों ने बताया था कि सेना का एक गश्ती दल कुपवाड़ा के गांव लस्सीपुरा में था. इसी दौरान गोलीबारी की घटना हुई. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एनरॉन मुसावी ने बताया था, 'गश्ती दल सामरिक ब्रेक पर थी (patrol was on a tactical break), जब दो जवानों के बीच अचानक बहस शुरू हो गई. इसी दौरान दो राउंड फायरिंग हुई और एक सैनिक घायल हो गया.

यह भी पढ़ें- BSF जवान की कच्छ के बीएसएफ कैंप में मौत

उन्होंने कहा, घायल सैनिक को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रवक्ता कर्नल एनरॉन मुसावी ने बताया था कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और घटना में स्थानीय पुलिस को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है.

(एजेंसी इनपुट)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रहस्यमय गोलीबारी की घटना में दो जवानों की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर राजौरी सेक्टर के हंजनवाली इलाके में 'दुर्घटनावश गोली' (accidental fire Hanjanwali area Rajouri) चली. इसमें दो जवानों की मौत हो गई.

गोली चलने की इस घटना में सेना के दो जवान शहीद हुए हैं. पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या दोनों जवानों की मौत भ्रातृहत्या (fratricidal killings) का मामला है ? गुरुवार को सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद सेना के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे.

राजौरी में सेना के जवानों की मौत के संबंध में सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना एलओसी के पास राजौरी के हंजनवाली इलाके में हुई, जिसमें दो जवान घायल हुए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

कुपवाड़ा में भी हुई थी भ्रातृहत्या
बता दें कि इससे पहले सितंबर, 2021 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भातृहत्या का मामला सामने आया था. घटना में एक सैनिक की मौत हुई थी. कुपवाड़ा भ्रातृ हत्या (fratricidal killings) मामले में रक्षा अधिकारियों ने बताया था कि सेना का एक गश्ती दल कुपवाड़ा के गांव लस्सीपुरा में था. इसी दौरान गोलीबारी की घटना हुई. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एनरॉन मुसावी ने बताया था, 'गश्ती दल सामरिक ब्रेक पर थी (patrol was on a tactical break), जब दो जवानों के बीच अचानक बहस शुरू हो गई. इसी दौरान दो राउंड फायरिंग हुई और एक सैनिक घायल हो गया.

यह भी पढ़ें- BSF जवान की कच्छ के बीएसएफ कैंप में मौत

उन्होंने कहा, घायल सैनिक को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रवक्ता कर्नल एनरॉन मुसावी ने बताया था कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और घटना में स्थानीय पुलिस को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Jan 13, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.