ETV Bharat / bharat

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - इंदौर पुलिस

पुलिस ने अवैध तरीके से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

रेमडेसिविर
रेमडेसिविर
author img

By

Published : May 12, 2021, 11:58 AM IST

इंदौर : क्राइम ब्रांच और तिलक नगर पुलिस के संयुक्त अभियान ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने अवैध तरीके से इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कर रही है.

दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, थाना क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. बताया गया कि दो व्यक्ति फोनिक्स हॉस्पिटल बिचौली के पास कार में बैठे है और रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए लोगों से बात कर रहे हैं. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और थाना तिलक नगर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया गया.

पढ़ें- चुनाव ड्यूटी पर अधिकारी की मौत पर मुआवजा ₹1 करोड़ होना चाहिए : हाईकोर्ट

30 हजार रुपये में इंजेक्शन बेचने का सौदा
टीम ने जब गाड़ी में बैठे व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने अपना नाम प्रीतेश सकलेचा और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अंकित सोलंकी बताया. गाड़ी में बैठे मिले आरोपियों से और उनके पास से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन और एक कार व दो मोबाइल पुलिस ने जब्त किए. आरोपी ग्राहक से बातचीत कर ग्राहक को 30,000 रुपये में इंजेक्शन बेचने के लिए कार बैठे थे.

अब तक कई आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
वहीं, प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. दरअसल, इंदौर पुलिस ने अब तक ऐसे कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लगातार उनसे पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल पुलिस को अनुमान है कि आने वाले दिनों में कई लोगों को इस तरह से पकड़ा जा सकता है.

पढ़ें- 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के क्लीनिकल परीक्षण की सिफारिश

अब तक 50 से अधिक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि अलग-अलग थानों की पुलिस ने तकरीबन 50 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर की विजय नगर पुलिस ने की है. इसी के साथ क्राइम ब्रांच लगातार इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

इंदौर : क्राइम ब्रांच और तिलक नगर पुलिस के संयुक्त अभियान ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने अवैध तरीके से इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कर रही है.

दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, थाना क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. बताया गया कि दो व्यक्ति फोनिक्स हॉस्पिटल बिचौली के पास कार में बैठे है और रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए लोगों से बात कर रहे हैं. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और थाना तिलक नगर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया गया.

पढ़ें- चुनाव ड्यूटी पर अधिकारी की मौत पर मुआवजा ₹1 करोड़ होना चाहिए : हाईकोर्ट

30 हजार रुपये में इंजेक्शन बेचने का सौदा
टीम ने जब गाड़ी में बैठे व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने अपना नाम प्रीतेश सकलेचा और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अंकित सोलंकी बताया. गाड़ी में बैठे मिले आरोपियों से और उनके पास से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन और एक कार व दो मोबाइल पुलिस ने जब्त किए. आरोपी ग्राहक से बातचीत कर ग्राहक को 30,000 रुपये में इंजेक्शन बेचने के लिए कार बैठे थे.

अब तक कई आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
वहीं, प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. दरअसल, इंदौर पुलिस ने अब तक ऐसे कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लगातार उनसे पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल पुलिस को अनुमान है कि आने वाले दिनों में कई लोगों को इस तरह से पकड़ा जा सकता है.

पढ़ें- 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के क्लीनिकल परीक्षण की सिफारिश

अब तक 50 से अधिक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि अलग-अलग थानों की पुलिस ने तकरीबन 50 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर की विजय नगर पुलिस ने की है. इसी के साथ क्राइम ब्रांच लगातार इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.