ETV Bharat / bharat

प.बंगाल : पीएम केयर्स फंड से खुलेंगे 250 बिस्तरों वाले दो अस्थाई कोविड अस्पताल - State Government

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में 250 बिस्तरों वाले दो अस्थायी कोविड अस्पतालों की स्थापना की जाएगी. इन अस्पतालों की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष से 41.62 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया गया है.

अस्थाई कोविड अस्पताल
अस्थाई कोविड अस्पताल
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:22 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (PM CARES Fund) से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में 250 बिस्तरों वाले दो अस्थायी कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) की स्थापना की जाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PM Office) ने एक बयान में कहा कि पीएम केयर्स ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में 250 बिस्तरों वाले दो अस्थाई कोविड अस्पतालों की स्थापना के लिए 41.62 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया है.

इसके लिए राज्य सरकार (State Government) और भारत सरकार (Government of India) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से भी कुछ ढांचागत सहायता प्रदान की जाएगी.

पढ़ें : दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में 718 बेड्स की बढ़ोतरी, सरकार ने दिए आदेश

पीएमओ ने कहा कि यह प्रस्ताव पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में वृद्धि करेगा. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के प्रयास के तहत बिहार, दिल्ली, जम्मू और श्रीनगर में भी कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने में सहायता की गई है.

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 'आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)' के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (PM CARES Fund) से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में 250 बिस्तरों वाले दो अस्थायी कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) की स्थापना की जाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PM Office) ने एक बयान में कहा कि पीएम केयर्स ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में 250 बिस्तरों वाले दो अस्थाई कोविड अस्पतालों की स्थापना के लिए 41.62 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया है.

इसके लिए राज्य सरकार (State Government) और भारत सरकार (Government of India) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से भी कुछ ढांचागत सहायता प्रदान की जाएगी.

पढ़ें : दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में 718 बेड्स की बढ़ोतरी, सरकार ने दिए आदेश

पीएमओ ने कहा कि यह प्रस्ताव पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में वृद्धि करेगा. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के प्रयास के तहत बिहार, दिल्ली, जम्मू और श्रीनगर में भी कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने में सहायता की गई है.

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 'आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)' के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.