ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी का ट्विटर वार, चल रही मित्रिकरण की सुनामी - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्विट किया है कि मित्रिकरण की सुनामी चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब रोजगार ही नहीं रहेगा तो आरक्षण का क्या मतलब रह जाएगा.

Rahul
Rahul
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 7:18 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र पर ट्विटर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि मित्रिकरण की सुनामी चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब देश में रोजगार ही नहीं बचेगा, तब आरक्षण का क्या मतलब रह जाएगा.

इससे पहले राहुल गांधी ने संपत्तियों की बिक्री पर भी केंद्र को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ और कल वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी, उसे बेचने का फैसला ले लिया है. मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया. उन्होंने कहा था कि हम निजीकरण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमारी निजीकरण योजना का तर्क था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विट

हमने रणनीतिक उद्योगों का निजीकरण नहीं किया और हम रेलवे को रणनीतिक उद्योग मानते हैं क्योंकि यह लाखों और करोड़ लोगों को ट्रांसपोर्ट करता है और बहुत से लोगों को रोजगार भी देता है. राहुल गांधी ने कहा कि हमने लंबे समय से घाटे में चल रहे उद्योगों का निजीकरण किया.

यह भी पढ़ें-National Monetisation Pipeline पर बरसे राहुल, कहा- सरकार ने 70 साल में बनी देश की पूंजी बेच दी

राहुल गांधी ने कहा था कि हमने उन कंपनियों का निजीकरण किया जिनकी बाजार हिस्सेदारी न्यूनतम थी. हमने किसी विशेष क्षेत्र में निजी क्षेत्र के एकाधिकार को रोकने की क्षमता वाले सरकारी उद्यमों का निजीकरण नहीं किया.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र पर ट्विटर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि मित्रिकरण की सुनामी चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब देश में रोजगार ही नहीं बचेगा, तब आरक्षण का क्या मतलब रह जाएगा.

इससे पहले राहुल गांधी ने संपत्तियों की बिक्री पर भी केंद्र को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ और कल वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी, उसे बेचने का फैसला ले लिया है. मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया. उन्होंने कहा था कि हम निजीकरण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमारी निजीकरण योजना का तर्क था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विट

हमने रणनीतिक उद्योगों का निजीकरण नहीं किया और हम रेलवे को रणनीतिक उद्योग मानते हैं क्योंकि यह लाखों और करोड़ लोगों को ट्रांसपोर्ट करता है और बहुत से लोगों को रोजगार भी देता है. राहुल गांधी ने कहा कि हमने लंबे समय से घाटे में चल रहे उद्योगों का निजीकरण किया.

यह भी पढ़ें-National Monetisation Pipeline पर बरसे राहुल, कहा- सरकार ने 70 साल में बनी देश की पूंजी बेच दी

राहुल गांधी ने कहा था कि हमने उन कंपनियों का निजीकरण किया जिनकी बाजार हिस्सेदारी न्यूनतम थी. हमने किसी विशेष क्षेत्र में निजी क्षेत्र के एकाधिकार को रोकने की क्षमता वाले सरकारी उद्यमों का निजीकरण नहीं किया.

Last Updated : Aug 27, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.