नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister of State For IT Rajiv Chandrashekhar) के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया. हालांकि बाद में बहाल करते हुए ट्विटर ने बताया कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उनके हैंडल का यूजर नेम बदलने के कारण हो सकता है.
दअरसल, मोदी कैबिनेट में शामिल होने से पहले राजीव चंद्रशेखर का ट्विटर हैंडल Rajeev MP था, जो कि बाद में उन्होंने Rajeev GOI कर लिया. इसके पीछे ट्विटर इंडिया की ओर से बताया गया है कि यदि कोई खाताधारक अपना हैंडल बदलता है, तो ट्विटर की ओर से अपने आप ब्लू टिक बैजे हटाया जा सकता है. यदि खाता छह महीने से ज्यादा समय तक एक्टिव नहीं है, तो भी ऐसा हो सकता है.
पढ़ें: ट्विटर की पहली अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित, 94 शिकायतें मिलीं, 133 यूआरएल पर कार्रवाई
बताते चलें कि ट्विटर ने रविवार को ही केंद्र सरकार के नए आईटी नियमों के अनुपालन में भारत के लिए एक निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया. ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है. यह जानकारी ट्विटर ने अपने वेबसाइट पर दी गई है.
केंद्र सरकार के नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक प्रयोगकर्ताओं वाली सोशल मीडिया कंपनियों को भारत में मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करने की जरूरत है. वहीं, नए आईटी नियमों के मुताबिक ये तीन अधिकारी भारत के ही निवासी होने चाहिए.
ट्विटर ने पूर्व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट किया था ब्लॉक
ट्विटर इसके पहले भी कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट या तो ब्लॉक कर चुकी है, ब्लू टिक हटा चुकी है. पूर्व केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को जून 2021 में ही लगभग एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था. इसके पीछे ट्विटर की ओर से कहा गया था कि रविशंकर प्रसाद द्वारा अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया था. हालांकि, बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को फिर से खोल दिया था. वहीं, इसी बीच कांग्रेस नेता और आईटी पर संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरूर का ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया था.
संघ प्रमुख व उप राष्ट्रपति के अकाउंट से हटाया था ब्लू टिक
ट्विटर ने जून में कई प्रमुख नेताओं के ब्लू टिक गायब कर दिए थे. सोशल मीडिया दिग्गज ने पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया था. बाद में RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के अकाउंट पर भी एक्शन लेते हुए अनवेरीफाइड (Unverified) कर दिया था. हालांकि, केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से आखिरी सख्त चेतावनी दिए जाने के बाद ट्विटर ने नायडू के अकाउंट का ब्लू टिक और संघ प्रमुख के अकाउंट को भी दोबारा वेरिफाइड कर दिया था.