नई दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर डाउन हो गई. ट्विटर ने भारत के कई हिस्सों में काम करना बंद कर दिया है, जिससे ट्विटर यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देश में कई यूजर्स के लिए बुधवार को ट्विटर काम नहीं कर रहा था. यूजर्स को लॉगिन करने और फीड एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी.
जानकारी के अनुसार ट्विटर सर्विस बुधवार सुबह से ही देश के कई हिस्सों में डिस्टर्ब है, जिससे देश के कई हिस्सों में यूजर्स को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
डाउन डिटेक्टर के अनुसार बुधवार सुबह पांच बजे ट्विटर आउटेज का शिकार हो गया. इसके कुछ घंटे के बाद कई और लोगों के लिए भी ये सर्विस डाउन हो गई.
उल्लेखनीय है कि भारत में कई यूजर्स का Gmail भी काम नहीं कर रहा था. गूगल की ये फ्री ईमेल सर्विस देश के कई हिस्सों में काम नहीं कर रही थी. इसके चलते लोग न, तो ईमेस सेंड कर पा रहे थे और न ही रिसीव.
पढ़ें - इतिहास का सबसे बड़ा 'साइबर अटैक' या सोशल मीडिया कंपनी नहीं करना चाहती 'सच का सामना'
बता दें कि इससे पहले भी आउटेज के कारण फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप कई घंटों तक बंद रहे थे. यह आउटेज लगभग छह घंटे तक रहा था.