ETV Bharat / bharat

Twitter के CEO पराग अग्रवाल जाएंगे पितृत्व अवकाश पर - Twitter का नया सीईओ पराग अग्रवाल

मायानगरी मुंबई के रहने वाले पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने Stanford University से कंप्यूटर साइंस में PhD किया है. उन्होंने अपनी बैचलर डिग्री IIT-Bombay से ली है. बता दें, Jack Dorsey के कंपनी छोड़ने के बाद Twitter का नया सीईओ पराग अग्रवाल को बनाया गया था.

Twitter का नया सीईओ पराग अग्रवाल
Twitter का नया सीईओ पराग अग्रवाल
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर (micro-blogging site twitter) के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) छुट्टी पर जा रहे हैं. उन्होंने करीब तीन महीने पहले ही यह जिम्मेदारी संभाली थी. जानकारी के मुताबिक पराग कुछ हफ्तों के लिए ऑफिस के कामकाज से दूर रहेंगे.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक twitter के नए CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) पैरंटल लीव पर जा रहे हैं. जल्द ही उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक Twitter अपने कर्मचारियों को करीब 20 हफ्ते की पैरेंटल लीव (20 weeks parental leave) देता है, लेकिन, माना जा रहा है कि पराग अग्रवाल इससे कम दिन की ही छुट्टी लेंगे.

पराग अग्रवाल के घर आएंगी खुशियां
भारतीय-मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) कंपनी के इंटरनल ग्रुप Twitter Parents के भी एग्जीक्यूटिव है. उनके इस फैसले का उनके कर्मचारियों ने स्वागत किया है. Twitter Parents ग्रुप ने ट्वीट करके लिखा है कि ऐसी कंपनी में काम करना कमाल की बात है जहां एग्जीक्यूटिव उदाहरण बनते हैं और सभी कर्मचारियों को दिए जाने वाले Parental Leave लेते हैं. इस शानदार न्यूज के लिए पराग को बधाई.

मायानगरी मुंबई के रहने वाले पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने Stanford University से कंप्यूटर साइंस में PhD किया है. उन्होंने अपनी बैचलर डिग्री IIT-Bombay से ली है. बता दें, Jack Dorsey के कंपनी छोड़ने के बाद Twitter का नया सीईओ पराग अग्रवाल को बनाया गया था.

ट्विटर से 10 साल पहले जुड़े
37 साल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के सीईओ बनने पर भारतीयों ने खुशी का जमकर इजहार किया था. लोग इंटरनेट पर इसको लेकर काफी बातचीत कर रहे थे. उन्होंने ट्विटर को लगभग 10 साल पहले जॉइन किया था जब कंपनी में 1000 से भी कम कर्मचारी काम रहे थे.

पढ़ें: भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

पहली बार नहीं हुआ
आपको बता दें, कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी टेक कंपनी की कमान भारतीय के हाथ में है. गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के CEO सत्या नडेला (Satya Nadella), एडोब (Adobe) के CEO शांतनु नारायण (Shantanu Narayen), आईबीएम (IBM) के अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna) और Palo Alto Networks के CEO Nikesh Arora भी अपनी बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर (micro-blogging site twitter) के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) छुट्टी पर जा रहे हैं. उन्होंने करीब तीन महीने पहले ही यह जिम्मेदारी संभाली थी. जानकारी के मुताबिक पराग कुछ हफ्तों के लिए ऑफिस के कामकाज से दूर रहेंगे.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक twitter के नए CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) पैरंटल लीव पर जा रहे हैं. जल्द ही उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक Twitter अपने कर्मचारियों को करीब 20 हफ्ते की पैरेंटल लीव (20 weeks parental leave) देता है, लेकिन, माना जा रहा है कि पराग अग्रवाल इससे कम दिन की ही छुट्टी लेंगे.

पराग अग्रवाल के घर आएंगी खुशियां
भारतीय-मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) कंपनी के इंटरनल ग्रुप Twitter Parents के भी एग्जीक्यूटिव है. उनके इस फैसले का उनके कर्मचारियों ने स्वागत किया है. Twitter Parents ग्रुप ने ट्वीट करके लिखा है कि ऐसी कंपनी में काम करना कमाल की बात है जहां एग्जीक्यूटिव उदाहरण बनते हैं और सभी कर्मचारियों को दिए जाने वाले Parental Leave लेते हैं. इस शानदार न्यूज के लिए पराग को बधाई.

मायानगरी मुंबई के रहने वाले पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने Stanford University से कंप्यूटर साइंस में PhD किया है. उन्होंने अपनी बैचलर डिग्री IIT-Bombay से ली है. बता दें, Jack Dorsey के कंपनी छोड़ने के बाद Twitter का नया सीईओ पराग अग्रवाल को बनाया गया था.

ट्विटर से 10 साल पहले जुड़े
37 साल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के सीईओ बनने पर भारतीयों ने खुशी का जमकर इजहार किया था. लोग इंटरनेट पर इसको लेकर काफी बातचीत कर रहे थे. उन्होंने ट्विटर को लगभग 10 साल पहले जॉइन किया था जब कंपनी में 1000 से भी कम कर्मचारी काम रहे थे.

पढ़ें: भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

पहली बार नहीं हुआ
आपको बता दें, कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी टेक कंपनी की कमान भारतीय के हाथ में है. गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के CEO सत्या नडेला (Satya Nadella), एडोब (Adobe) के CEO शांतनु नारायण (Shantanu Narayen), आईबीएम (IBM) के अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna) और Palo Alto Networks के CEO Nikesh Arora भी अपनी बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

Last Updated : Feb 18, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.